-ऑफलाइन फॉर्म भरने से आ रही है दिक्कत

BAREILLY: डिजिटल वॉलंटियर्स बनाने में पुलिस ने एक और गड़बड़ी कर दी है। सभी थानों को फॉर्म भेजकर डिटेल भरने के लिए बोल दिया गया लेकिन जब फॉर्म की डिटेल ऑनलाइन भरनी शुरू हुई तो दिक्कत शुरू हो गई। क्योंकि एक लॉग-इन आईडी से एक ही डिजिटल वालंटियर्स बन सकता है। अब सभी थानों को लिंक भेजा गया। ताकि डिजिटल तरीके से ऑनलाइन फॉर्म भरा जा सके। फ्राइडे रात वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में डीजीपी ने भी डिजिटल वॉलंटियर्स के काम में तेजी लाने के निर्देश दिए थे।

अब लिंक भेज रहे वॉलंिटयर्स को

बता दें कि प्रत्येक थाने में 250 डिजिटल वॉलंटियर्स तैयार किए जाने हैं। इन लोगों को थाने के व्हाट्सएप ग्रुप पर शामिल करना है। इसमें सामाजिक वर्कर, रिटायर्ड कर्मचारी, बैंककर्मी, पत्रकार व अन्य लोगों को शामिल करना है। पुलिस इस काम में ढिलाई बरत रही थी। जब दैनिक जागरण आईनेक्स्ट ने खबर पब्लिश की तो इसमें तेजी दिखायी गई। इसके बावजूद पुलिस ने गड़बड़ी कर दी। थानों ने वेबसाइट से डिजिटल वॉलंटियर्स का फॉर्म प्रिंट निकालकर भरना शुरू कर दिया। इसमें ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर व अन्य डिटेल भी ले ली गई। उसके बाद इसे कम्प्यूटर से भरना शुरू किया गया लेकिन एक आईडी से एक ही फार्म भरा गया। जब यह दिक्कत आयी तो फिर सभी वॉलंटियर्स की आईडी से ही बनाने के निर्देश दिए गए हैं। अब पुलिस वॉलंटियर्स को लिंक देकर फॉर्म भरवा रही है।