मोदी के कट्टर आलोचक माने जाने वाले दिग्विजय ने गुजरात के मुख्यमंत्री को शासन और विकास के मसले पर किसी भी कांग्रेस नेता के साथ बहस करने की भी चुनौती दी.

ट्विटर पर इससे पहले दिग्विजय सिंह मोदी को 'फेंकू मोदी' भी कह चुके हैं.

दिग्विजय सिंह ने मोदी की सभी को साथ लेकर राजनीति करने की बात को ख़ारिज़ करते हुए कहा, ''ऐसी राजनीति के बारे में मोदी को बात करते हुए सुनना अच्छा लगता है, लेकिन क्या एक तेंदुआ अपने धब्बे को हटा सकता है? मोदी गजब के फेंकू हैं, वो एनडीए के कार्यकाल के गलत आंकड़ें दे रहे हैं.''

इससे पहले मोदी ने एनआरआई समर्थकों को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए संबोधित करते हुए केंद्र की यूपीए सरकार की जमकर आलोचना की. जिसके बाद दिग्विजय ने ट्विटर पर ट्वीट कर एनडीए सरकार के कार्यकाल के दौरान के विकास संबंधी आंकड़ों को फेकू करार दिया.

दिग्विजय ने कहा, ''कांग्रेस आपको सशक्त बनाती है, जबकि मोदी खुद को सशक्त बनाते हैं. आप खुद तय कीजिए, मोदी कांग्रेस मुक्त भारत चाहते हैं जबकि हम भूख मुक्त भारत चाहते हैं. मोदी विशेष लोगों की सहायता करते हैं जबकि कांग्रेस कमजोर लोगों की सहायता करती है.''

International News inextlive from World News Desk