घटना का सीसीटीवी फुटेज या सूचना देने वालों का नाम व पता गोपनीय रखेगी पुलिस

बस में आग लगाने वालों की पुलिस ने तेज की तलाश, पब्लिक से मांगी मदद

ALLAHABAD: एलएलबी के छात्र दिलीप कुमार सरोज की हत्या के विरोध में बैंक रोड पर सिटी बस में आग लगाने वालों की तलाश पुलिस ने तेज कर दी है। पुलिस घटना स्थल के पास स्थित मकानों में लगे सीसीटीवी के फुटेज को खंगाल रही है। बता दें कि कर्नलगंज पुलिस ने मामले में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

एसएसपी ने की लोगों से अपील

छात्र दिलीप की हत्या के बाद शहर में जगह-जगह छात्रों द्वारा आक्रोश व्यक्त किया जा रहा है। घटना के विरोध में सोमवार को कुछ छात्रों ने बैंक रोड से होकर गोविंदपुर जा रही एक सिटी बस में तोड़फोड़ के बाद आग लगा दी। इससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। यह देख लोग दहशत में आ गए। इस बवाल के बाद एसएसपी आकाश कुलहरि ने लोगों से अपील की है कि अगर बस में आग लगाने की घटना का कोई वीडियो फुटेज किसी के पास है तो वे उनके सीयूजी नम्बर 9454400248 पर उसे भेज सकते हैं। फुटेज भेजने वाले का नाम व पता गोपनीय रहेगा। उन्होंने कहा कि घटनास्थल के पास मकानों में लगे सीसीटीवी के फुटेज पुलिस तलाश रही है।