अगर हम आपसे कहें कि आपको सैमसंग के गैलेक्सी टैब और एप्पल के आईपैड में से किसी एक चीज को चुनना है तो आप क्या करोगे? शायद इस डेलिमा में आप इंटरनेट खंगालोगे या फिर अपने टेक-सैवी फ्रेंड को फोन लगाकर सलाह लोगे कि आखिर क्या चूज किया जाए. दोस्तों आजकल यही हालात हमारे अपर हाउस के मेंबर आफ पार्लिआमेंट्स के सामने भी आ गये हैं. आप पूछेंगे क्यू? क्योंकि राज्यसभा ने हर एमपी के लिये एक टैबलेट रखना कम्पल्सरी कर दिया है.

galaxy tab और ipad के बीच फंसे सांसद

राज्यसभा में इंफार्मेशन टेक्नालजी डिपार्टमेंट की ज्वाइंट सेकेट्री मिस श्रद्धा सुब्रामनियम के मुताबिक टैबलेट्स को वर्किंग प्रासेस में इंट्रोड्यूज करने का मकसद कागजी कामों को रेड्यूस करना है. माना जा रहा है कि इससे पेपरवर्क में लगने वाला फालतू समय बचेगा और चीजों को फास्टट्रैक किया जा सकेगा. श्रद्धा ने बताया कि 245 राज्यसभा मेंबर्स यानि आधे से ज्यादा सांसदों ने टैबलेट्स खरीद लिये हैं. 

15% तक का है Discount

राज्यसभा ने इसके लिये सांसदों का कम्प्यूटर एलाउंस 50 हजार रूपयों से बढ़ा कर 2 लाख रुपये करने का फैसला किया है. राज्यसभा इन सांसदों को टैबलेट की खरीद पर डिस्काउंट भी दिलाएगी. सैमसंग का 8 जीबी गैलेक्सी टैब जो मार्केट में 30,000 रूपये में मिल रहा है राज्यसभा में केवल 25,895 रूपयों में ही अवेलबल है. इसी तरह एप्पल के आईपैड पर भी भारी डिस्काउन्ट दिया जा रहा है.

8 GB Galaxy Tab 7.1- 25,895 (market price is around 30,000)

32 GB iPad 2- 40,800 rupees, (market price is around 42,500)

64 GB iPad 2- 46, 654 rupees (market price is around 47,000)

Special applications for MPs

सांसदों को सिर्फ स्पेशल आफर्स ही नहीं मिल रहे बल्कि स्पेशल एप्लीकेशन्स भी प्रोवाइड कराई जा रही हैं. इसके तहत वे सिंगल टच में डिबेट्स और स्क्रीन एजेन्डों को एडिट कर सकते हैं, पार्लियामेंट्री बुलेटिन्स को स्कैन कर सकते हैं और सारे सेड्यूल्स को आराम से ब्राउज कर सकते हैं. इसके अलावा उन्हे कई सारे और फंसन्श भी अवेलबल कराए गए हैं.

Lower House में भी होगा Introduce

टैबलेट का यह आइडिया कुछ ही हफ्तों में लोउर हाउस में भी इंट्रोड्यूज किया जाना है. आफीशिअल्स का कहना है कि राज्यसभा में इसकी सारी टेक्निकैलिटीज को चेक करने के बाद ही इसे लोकसभा में लाया जाएगा. वैसे यह भी माना जा रहा है कि राज्यसभा में लोकसभा के मुकाबले ज्यादा पढ़े लिखे सांसद आते हैं और ऐसे में इस आइडिया की शुरूआत करने के लिये राज्यसभा को लांचिग पैड की तरह यूज करना ज्यादा आसान था.

क्या कहते हैं सांसद

galaxy tab और ipad के बीच फंसे सांसदAli Anwar Ansari- बिहार से जनता दल यूनाइटेड के राज्यसभा सांसद अली अनवर अंसारी टैबलेट्स को लेकर काफी असमंजस में दिखे. उन्होने अभी तक कोई भी टैब नही खरीदा है. सिम्प्लीसिटी पसंद करने वाले यह सांसद मानते हैं कि गैजेट्स का यूज फायदेमंद होता है मगर साथ में यह भी कहते हैं कि इससे कागजी कार्यवाही कम नहीं होगी. अंसारी हंसते हुए कहते हैं, “हमारे घर में दोनों टैबलेट्स को लेकर खासा मदभेद है. एक बच्चे का मानना है कि एप्पल का आईपैड अच्छा रहेगा तो दूसरा कहता है कि सैमसंग के टैब में आईपैड के मुकाबले ज्यादा फंशन्स है और मैं उसे आसानी से यूज कर पाऊंगा.” अंसारी इस समय मल्टीमीडिया मोबाइल तक यूज नहीं करते हैं. 

Annu Tandon- उन्नाव से लोकसभा सांसद अन्नू टंडन पहले से ही सैमसंग का गैलेक्सी टैब यूज कर रही हैं.galaxy tab और ipad के बीच फंसे सांसद सांसद का कहती हैं, “टैब की वजह से मैं अपने सोशल और पालिटिकल कांटैक्स आसानी से मैनेज कर पाती हूं. यह तो अच्छी खबर है कि सांसदों के लिये इनका यूज मैंडेट्री कर दिया गया है.” यह पूछने पर कि क्या वे नया टैब लेंगी अन्नू टंडन कहती हैं, “मेरा टैब पुराना हो गया है इसलिये जैसे ही लोकसभा में नये टैबलेट्स आएंगे मैं कोई नया माडल जरूर खरीदूंगी.”

Reported by: Alok Dixit

National News inextlive from India News Desk