पाकिस्तान के पेशावर में जन्में दिलीप कुमार का असली नाम 'मोहम्मद युसुफ खान' है। फिल्मों में आने के बाद उन्होंने अपना नाम बदल लिया। दिलीप नाम उन्हें उस जमाने की मशहूर अभिनेत्री देविका रानी ने दिया था।

तीन बार 'मर चुका' यह बॉलीवुड अभिनेता हुआ 95 साल का,बिग बी ने दी बधाई

दिलीप कुमार ने साल 1944 में आई फिल्म 'ज्वार भाटा' के साथ डेब्यू किया था। यह फिल्म उन्हें अशोक कुमार के कहने पर मिली थी। यही वजह है जिंदगी भर दिलीप कुमार अभिनेता अशोक कुमार को अपना मेंटर मानते रहे।

तीन बार 'मर चुका' यह बॉलीवुड अभिनेता हुआ 95 साल का,बिग बी ने दी बधाई

सन 1947 में आई फिल्म 'जुगनु' से दिलीप को असली पहचान मिली। इसके बाद उन्होंने कभी मुड़कर नहीं देखा। वह लगातार शोहरत की सीढ़ियां चढ़ते गए। उन्होंने अपने करियर में करीब 200 से ज्यादा फिल्में कीं। 8 बार उन्हें बेस्ट एक्टर का फिल्मफेयर अवार्ड भी मिला।

तीन बार 'मर चुका' यह बॉलीवुड अभिनेता हुआ 95 साल का,बिग बी ने दी बधाई

1966 में दिलीप कुमार ने 22 साल छोटी सायरा बानो के साथ की।

तीन बार 'मर चुका' यह बॉलीवुड अभिनेता हुआ 95 साल का,बिग बी ने दी बधाई

दिलीप कुमार ऐसे अभिनेता हैं जिनके मरने की खबर कई बार फैल चुकी है। 2011 से लेकर अब तक करीब 3-4 बार उनकी मौत की अफवाह उड़ चुकी है।

तीन बार 'मर चुका' यह बॉलीवुड अभिनेता हुआ 95 साल का,बिग बी ने दी बधाई

साल 2014 में टि्वटर पर दिलीप कुमार की मौत की खबर तक ट्रेंड करने लगी थी। तभी जाकर अमिताभ बच्चन को ट्वीट कर इस खबर का खंडन करना पड़ा था। इससे पहले निर्देशक अनुराग कश्यप भी दिलीप कुमार की मौत पर ट्वीट कर दुख जता चुके हैं, बाद में जब उन्हें सच्चाई पता चली तो उन्होंने माफी मांगी।

तीन बार 'मर चुका' यह बॉलीवुड अभिनेता हुआ 95 साल का,बिग बी ने दी बधाई

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk