पत्नी सायरा बानो थी काफी चिंतित

अपने समय की मशहूर अभिनेत्री रह चुकी और 94 वर्षीय दिलीप कुमार की पत्नी सायरा बानो इस केस को लेकर काफी चिंता में थी। इस चिंता को उन्होंने ट्वीट कर जाहिर किया था। इस ट्वीट में इन्होंने लिखा था 'यह बताते हुए मेरा दिल बैठा जा रहा है कि दिलीप साहब एक पुराने केस में मंगलवार को गिरगांव में मेट्रोपॉलिटन मैजिस्ट्रेट बीएस खराड़े की कोर्ट में पेश होंगे। इस केस में कोर्ट अपना फैसला भी सुना सकती है। आप लोग उनकी सेहत के लिए दुआ करें, मुझे आपका समर्थन चाहिए।'

क्या था मामला

1998 में दिलीप कुमार कोलकाता स्थित ट्रेडिंग कंपनी जीके एक्जिम इंडिया लिमिटेड में निदेशक थे। डेक्कन सीमेंट्स ने इस कंपनी में 1 करोड़ रुपये का निवेश किया था। निवेश को चुकाने के समय दिलीप कुमार की कंपनी जीके एक्जिम ने दो चेक जारी किए थे, लेकिन वो चेक बाउंस हो गए। इसके बाद ही डेक्कन सीमेंट्स ने दिलीप कुमार के खिलाफ केस दायर कर दिया था।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk