अवैध निर्माण ढहाने के बाद मलबा उठाने में लापरवाही बरत रहे नगर निगम और एडीए

सड़कों पर और उनके किनारे रखा मलबा बन रहा अब शहर में जाम लगने का कारण

ALLAHABAD: कुंभ मेला 2019 को लेकर शहर में विकास कार्य कराने के साथ ही बड़े पैमाने पर तोड़फोड़ चल रही है। बड़ी-बड़ी इमारतों को ढहाया जा रहा है। लेकिन निर्माण ढहाने के बाद मलबा नहीं हटाया जा रहा। इसकी वजह से रोड पर चलना मुश्किल हो गया है। लोगों की मांग है कि जिस रफ्तार से अवैध निर्माण ढहाया जा रहा है, उसी रफ्तार से मलबा भी हटवाया जाए।

19 को कार्रवाई, मलबा वहीं

19 अगस्त को जानसेनगंज चौराहे पर स्थित वर्षो पुरानी इमारत को एडीए द्वारा ढहा दिया गया। इमारत ढहाने के बाद उसका मलबा अब सड़क तक आ गया है। इसकी वजह से पहले से संकरी रोड अब और संकरी हो गई है। जानसेनगंज चौराहे की तरह ही शहर के अन्य सड़कों पर भी कुछ यही स्थिति है।

हर सड़क पर पड़ा है मलबा

यमुना बैंक रोड, बैरहना से सीएमपी चौराहा, पुरानी जीटी रोड, हिम्मतगंज, खुल्दाबाद, राजरूपपुर में भी सड़क चौड़ीकरण के लिए तोड़फोड़ हो रही है। लेकिन मलबा कौन हटवाए इसे लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। रोड किनारे का मलबा सड़क तक आ जा रहा है।

एडीए द्वारा मलबा हटाने के लिए नगर निगम पर जिम्मेदारी थोपी जा रही है। जबकि तोड़फोड़ और चौड़ीकरण एडीए करा रहा है, तो फिर मलबा नगर निगम क्यों हटवाएगा।

अभिलाषा गुप्ता

मेयर, नगर निगम

जल्द ही अभियान चलाकर मलबा हटवाया जाएगा। ठेकेदारों को जिम्मेदारी दी गई है। पब्लिक को परेशानी न हो, इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है।

पीएन यादव

जनसम्पर्क अधिकारी, एडीए