16 साल में की थी पहली फिल्म  

चुन्नीभाई कपाड़िया की बेटी डिंपल कपाड़िया का जन्म 8 जून, 1957 को हुआ था। बचपन से ही डिंपल को फिल्मों का बहुत शौक था। उनका यह शौक 16 साल की उम्र में ही पूरा हो गया जब राजकपूर ने अपनी फिल्म “बॉबी” के लिए एक नए चेहरे की तलाश के रुप में डिंपल को सलेक्ट किया। डिंपल ने अपनी पहली ही फिल्म से जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की। उनकी और ऋषि कपूर की जोड़ी को दर्शकों ने काफी पसंद किया। फिल्म के गाने भी सुपरहिट रहे। 16 साल की उम्र में डिंपल ने वो नाम कमा लिया था, जो कई एक्ट्रेसेज के लिए एक सपना था।

16 साल की बॉबी से लेकर सलमान की मां तक,ऐसा रहा डिंपल का फिल्‍मी सफर

राजेश खन्ना के साथ शादी करके छोड़ी फिल्में

डिंपल इस लोकप्रियता को लंबे समय तक कायम ना रख सकीं और उस वक्त के सुपरस्टार राजेश खन्ना के साथ शादी करने के बाद उन्होंने फिल्मों से किनारा कर लिया। बॉबी की सफलता के बाद डिंपल कपाड़िया के पास कई फिल्मों के प्रस्ताव आए पर राजेश खन्ना के विवाह के प्रस्ताव के आगे डिंपल को सब छोटे लगे और डिंपल ने राजेश खन्ना के साथ विवाह कर फिल्में ना करने का फैसला किया।

16 साल की बॉबी से लेकर सलमान की मां तक,ऐसा रहा डिंपल का फिल्‍मी सफर

1984 में दोबारा फिल्मी दुनिया में लौटीं

डिंपल और राजेश खन्ना का साथ ज्यादा लंबा ना चल सका और वर्ष 1984 में वह राजेश खन्ना को छोड़कर अपनी बेटी ट्विंकल खन्ना और रिंकी खन्ना के साथ अलग रहने लगीं। 1984 के बाद डिंपल ने दोबारा फिल्मों में काम करना शुरु किया। “सागर” के साथ अपने फिल्मी कॅरियर की दूसरी पारी शुरु करने वाली डिंपल ने इसके बाद “जांबाज”, “ज़ख्मी औरत” और “रुदाली’” जैसी फिल्मों मे काम किया। साथ ही 1994 की “क्रांतिवीर” की कलम वाली बाई को भी कोई नहीं भूल सकता।

16 साल की बॉबी से लेकर सलमान की मां तक,ऐसा रहा डिंपल का फिल्‍मी सफर

2010 में बनीं सलमान की मां

इसके बाद 2010 में आई फिल्म 'दबंग' में डिंपल को सलमान की मां का रोल ऑफर हुआ। डिंपल ने इस किरदार को बखूबी निभाया। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही और लोगों ने सलमान के साथ-साथ डिंपल के रोल की भी काफी प्रशंसा की।

16 साल की बॉबी से लेकर सलमान की मां तक,ऐसा रहा डिंपल का फिल्‍मी सफर

कौन-कौन से पुरस्कार मिले ?

डिंपल कपाड़िया को अब तक तीन बार फिल्मफेयर पुरस्कार दिया जा चुका है। “बॉबी” के लिए उन्हें पहली बार सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का फिल्म फेयर पुरस्कार दिया गया। इसके 1985 में प्रदर्शित फिल्म ‘सागर’ के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री और 1994 में प्रदर्शित फिल्म ‘क्रांतिवीर’ के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का पुरस्कार दिया गया। साथ ही “रुदाली” के लिए भी उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुका है। फिल्मों के साथ डिंपल सामाजिक कार्यों में भी समान रुचि रखती हैं। उनकी बेटी ट्विंकल खन्ना भी हिन्दी फिल्मों की सफल अभिनेत्री हैं।

16 साल की बॉबी से लेकर सलमान की मां तक,ऐसा रहा डिंपल का फिल्‍मी सफर

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk