चौथे स्थान पर रहे ग्रैंड मास्टर श्रीराम
यूपी के कानपुर शहर से बिलांग करने वाले इंटरनेशनल ग्रैंडमास्टर दिनेश कुमार शर्मा ने शानदार चाल के बूते इलाहाबाद में आयोजित हुई ओपन रेटिंग चेस चैम्पियनशिप पर कब्जा जमा लिया है। खास बात यह रही है कि इस प्रतियोगिता के लिए सबसे प्रबल दावेदार माने जा रहे ग्रैंड मास्टर श्रीराम झा को चौथे स्थान से संतोष करना पड़ा। प्रतियोगिता में मिली खिताबी जीत पर दिनेश शर्मा को ट्राफी के अलावा चालीस हजार रुपए कैश प्राइज भी दिया गया। मंडे को प्रतियोगिता के समापन पर आयोजित शानदार समारोह में खिलाडिय़ों को पुरस्कृत किया गया.

ड्रा रहा अंतिम मुकाबला
चैम्पियनशिप के आखिरी मुकाबले में शतरंज के दो दिग्गज आमने-सामने थे। एक तरफा दिनेश थे तो दूसरी तरफ श्रीराम झा। खिताबी जीत की दौड़ में शामिल होने के लिए श्रीराम झा के लिए सीधी जीत जरूरी थी तो दिनेश को सिर्फ मैच ड्रा कराना था। दिमाग के गेम में भारी पड़ गए दिनेश शर्मा और मैच ड्रा हो गया। इसके बाद दिनेश शर्मा को विजेता घोषित कर दिया गया। मैच ड्रा होने के बाद भी प्वाइंट्स के आधार पर श्रीराम झा चौथे पायदान पर खिसक गए। दूसरा स्थान इंटरनेशनल ग्रैंडमास्टर राहुल संगमा को और तीसरा स्थान हिमांशु शर्मा ने अपने नाम कर लिया। समापन समारोह के चीफ गेस्ट जस्टिस हाईकोर्ट अरुण टण्डन ने चैम्पियन दिनेश कुमार शर्मा को ट्राफी और चालीस हजार रुपए कैश प्रदान किए। जस्टिस ने इस आयोजन को बेहतरीन प्रयास बताया और कहा कि इस तरह के आयोजन से लोकल खिलाडिय़ों को बहुत कुछ सीखने को मिला होगा। यहां मिले एक्सपीरिएंस का इस्तेमाल करके वह भविष्य में और बेहतर करेंगे। इस दौरान जिम्नास्टिक गुरु डॉ। यूके मिश्रा, सांसद उदयभान करवरिया, डीपीएस के प्रिंसिपल सुनील त्रिवेदी, डॉ नीरज अग्रवाल मौजूद रहे। अध्यक्षता नलिनी सिंह ने की.

अन्य मुकाबलों के परिणाम
मंडे को खेले गए मुकाबले में अपर्णा दास, दीपक कटियार, नासिर अली, योगेश गौतम, थापा कृष्णा, अंकित गजवा, सुबीर लामा, गौरव कुमार, सतीश प्रसाद, नेपाली बद्रीलाल, कामनी, मो उस्मान, मनीष हमाल, श्रेष्ठ बीलाल, धर्मवीर सिंह, गजेन्द्र सिंह, गोविंद कुमार, दिलीप शुक्ला, डी के श्रीवास्तव, मो इमरान, राजेश कुमार श्रीवास्तव, अनुस्तुप बिश्वास, सत्य नारायण, दुर्गेश तिवारी, मो अफान सिद्धीकी एवं प्रियांशु पाटिल आदि ने जीत दर्ज की.