कानपुर। आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप 2019 का 40वां मैच मंगलवार को भारत बनाम बांग्लादेश के बीच खेला गया। इस मैच में भारत की तरफ से दिनेश कार्तिक को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया गया। इसी के साथ कार्तिक 15 साल के करियर में पहली बार वर्ल्डकप मैच खेलते नजर आए। हालांकि साल 2007 में कार्तिक को 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया था मगर धोनी के चलते वह मैदान में नहीं उतर पाए।

फेमस भारतीय क्रिकेटर्स जो कभी नहीं खेले वर्ल्डकप

वीवीएस लक्ष्मण

टीम इंडिया के वैरी वैरी स्पेशल बल्लेबाज कहे जाने वाले वीवीएस लक्ष्मण अपने क्रिकेट करियर में कभी भी वर्ल्डकप नहीं खेल पाए। लक्ष्मण भारत के बेहतरीन बल्लेबाजों में गिने जाते हैं। लक्ष्मण की गिनती सचिन, सौरव और सहवाग के साथ होती है। इसके बावजूद वह एक वर्ल्डकप मैच को तरसते रहे। दाएं हाथ के बल्लेबाज लक्ष्मण ने 1996 में इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा था। उनके सामने तीन वर्ल्डकप खेले गए मगर भारतीय विश्वकप टीम में कभी नहीं आ सके। हालांकि वीवीएस को उनकी टेस्ट बल्लेबाजी के लिए आज भी याद किया जाता है। इस दिग्गज खिलाड़ी के नाम 8781 रन दर्ज हैं जिसमें 17 शतक और 56 अर्धशतक भी हैं।

15 साल में कार्तिक को मिल गया मौका,मगर ये 5 दिग्गज क्रिकेटर कभी नहीं खेले वर्ल्डकप

ईशांत शर्मा

पिछले 12 साल से क्रिकेट खेल रहे भारतीय तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा भी वर्ल्डकप टीम का हिस्सा नहीं रहे हैं। ईशांत ने साल 2007 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे डेब्यू किया था। तब से वह भारत के लिए 80 वनडे खेल चुके जिसमें 115 विकेट भी चटकाए। मगर भारत के लिए वर्ल्डकप खेलना उनके लिए अभी तक सपना ही है। भुवी, बुमराह और शमी के चलते ईशांत को वनडे टीम में ज्यादा मौका नहीं मिल पाता मगर टेस्ट टीम में अपनी जगह बनाए रखे हैं।

15 साल में कार्तिक को मिल गया मौका,मगर ये 5 दिग्गज क्रिकेटर कभी नहीं खेले वर्ल्डकप

चेतेश्वर पुजारा

एक समय में ऐसा माना जा रहा था कि पुजारा टीम में राहुल द्रविड़ की जगह लेंगे। हालांकि, पुजारा का करियर उससे कहीं आगे बढ़ा। पुजारा इस वक्त भारतीय टेस्ट टीम के अहम खिलाड़ी हैं। बेहतरीन करियर होने के बावजूद उनको वनडे टीम में मौका नहीं दिया जाता है। और यह भी सच है कि पुजारा क्रिकेट के इस छोटे फॉर्मेट में कुछ खास छाप नहीं छोड़ पाए हैं। पुजारा ने कुल 5 वनडे खेले और सिर्फ 51 रन ही बना पाए। हालांकि टेस्ट में उनका बल्ला खूब चलता है।

15 साल में कार्तिक को मिल गया मौका,मगर ये 5 दिग्गज क्रिकेटर कभी नहीं खेले वर्ल्डकप

मुरली कार्तिक

कई ऐसे खिलाड़ी होते हैं जिनके टेलेंट के बावजूद टीम में जगह मिलना मुश्किल हो जाता है। मुरली कार्तिक भी उन्हीं खिलाड़ियों में से एक रहे। उनके समय भारत के पास हरभजन सिंह और अनिल कुंबले जैसे स्पिनर्स मौजूद थे, जिस वजह से कार्तिक को कम मौके मिले। इस स्पिनर ने टीम इंडिया में कई बार अहम भूमिका निभाई और टीम को कई मैच जीताए हालांकि, उनका करियर लंबा नहीं चल सका। कार्तिक ने अपने करियर में भारत के लिए 8 टेस्ट, 37 वनडे और एक टी20 मैच खेला है।

15 साल में कार्तिक को मिल गया मौका,मगर ये 5 दिग्गज क्रिकेटर कभी नहीं खेले वर्ल्डकप

अमित मिश्रा

अमित मिश्रा की कहानी मुरली कार्तिक से अलग नहीं है। ये स्पिनर हरभजन सिंह और अनिल कुंबले की टीम में मौजूदगी की वजह से भारतीय टीम में डेब्यू ही नहीं कर सका। लेकिन फिर कुंबले के चोटिल होने पर मिश्रा को मोहाली में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू का मौका मिला। उस मैच में मिश्रा सबसे ज्यादा विकेट झटकने वाले गेंदबाज बनकर उभरे। हालांकि, इसके बावजूद मिश्रा की जगह वनडे टीम में अश्विन को चुना गया। यहां तक कि वर्ल्ड कप में भी अश्विन का चयन हुआ।

15 साल में कार्तिक को मिल गया मौका,मगर ये 5 दिग्गज क्रिकेटर कभी नहीं खेले वर्ल्डकप

Cricket News inextlive from Cricket News Desk