बोर्ड मीटिंग में डीआईओएस ने दिए सख्त निर्देश

20 जनवरी तक का समय, अन्य मानक भी करने होंगे पूरे

Meerut। माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के संबंध में सोमवार को डीआईओएस की अध्यक्षता में सेंट जोजफ स्कूल में बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान परीक्षा पूर्व समस्त एग्जाम सेंटर्स के प्रिंसिपलों से तैयारी से संबंधित मानकों को लेकर सूचना मांगी गई। वहीं नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए विशेष रणनीति भी तैयार की गई।

नहीं लगे कैमरे

इस बार शासन की ओर से सभी सेंटर्स में सीसीटीवी कैमरे का होना अनिवार्य है, जबकि केवी इंटर कॉलेज, संत जॉन इंटर कॉलेज, किसान इंटर कॉलेज, पंडित बख्शी दास इंटर कॉलेज, जेएनएन इंटर कॉलेज, सीएवी स्कूल में कैमरे नहीं लगवाए गए हैं। डीआईओएस की ओर से इन स्कूलों में 20 जनवरी तक कैमरे लगवाने का समय दिया गया है।

े हैं मानक

परीक्षकों के आईकार्ड के साथ आधार कार्ड लिंक होना है।

प्रिंसिपलों को अपने क्षेत्र के थानों में सूचना पे्रषित करनी होगी।

50 प्रतिशत बाहरी व 50 प्रतिशत आंतरिक परीक्षकों की ड्यूटी एक केंद्र पर लगेगी।

एक कक्ष में कम से कम दो परीक्षक अनिवार्य रूप से होंगे।

एक विद्यालय के सभी छात्रों को एक कक्ष में एक साथ नहीं बैठाया जाएगा।

किसी भी कर्मचारी व प्रिंसिपल को परीक्षाकाल के दौरान लंबी छुट्टियां नहीं दी जाएंगी।

प्रश्न-पत्र कम होने पर उनकी मांग तत्काल ही की जा सकेगी।

डिबार किए गए अध्यापकों की ड्यूटी परीक्षा के दौरान नहीं लगाई जाएगी।

जिस विषय की परीक्षा है उसी विषय के शिक्षक की ड्यूटी कक्ष निरीक्षक के तौर पर नहीं लगाई जाएगी।

सभी स्कूलों को परीक्षा के लिए शासन की ओर से तय किए गए मानक पूरे करने के लिए सख्त निर्देश दे दिए गए हैं। सुरक्षा हेतु पुलिसबल के लिए एसएसपी को पत्र भेजा गया है। जो स्कूल मानक पूरे नहीं करेंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

सरदार सिंह, डीआईओएस, मेरठ