PATNA: गंगा दशहरा के मौके पर रविवार को गंगा स्नान करने वालों की भीड़ विभिन्न घाटों पर देखी गई। पटना के काली घाट, लॉ कालेज घाट, रानी घाट, बालू घाट, बीएन आर घाट, गायघाट, भद्र घाट, महावीर घाट, खाजेकलां घाट, दमराही घाट समेत अन्य घाटों पर सुबह से ही भीड़ उमड़ने लगी थी। पंडित मनोज मिश्रा और राजाराम उर्फ मुन्ना शर्मा ने बताया कि आज ही के दिन गंगा का धरती पर अवतरण हुआ था। इस कारण से आज के दिन गंगा, दान और पूजा का विशेष महत्व है। गंगा दशहरा को देखते हुए गायघाट के पीपापुल पर वाहनों का परिचालन बंद कर दिया गया था। इसके बाद भी अधिकांश लोग पीपापुल से होते हुए स्नान एवं पूजा के लिए घाट पहुंच गए। हैरत की बात है कि यह सब देखने और जानने के बाद भी पुलिस ने उन सबों को रोकने की कोशिश नहीं की। जबकि चंद दिनों पहले ही इसी गायघाट पर स्नान के दौरान डूबने से चार लोगों की मौत हो चुकी है।