-दीपंकर भट्टाचार्य ने कुशवाहा की एंट्री पर लगाया वीटो, कहा माफी मांगें

श्चड्डह्लठ्ठड्ड@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

क्चश्वद्दस्न्क्त्रन्ढ्ढ/क्कन्ञ्जहृन्: भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपंपकर भट्टाचार्य ने कहा कि बीजेपी के खिलाफ बन रहे गठबंधन में अवसरवादियों के लिए कोई जगह नहीं है। ऐसे लोगों पर भरोसा करना जनता को धोखा देना है। 2015 के विधानसभा चुनाव में ऐसे अवसरवादियों को जनता देख चुकी है जिन्होंने जनादेश का अपमान किया। बुधवार को दीपंकर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। पार्टी के सचिव कुणाल, विधायक दल के नेता महबूब आलम और संतोष सहर भी मौजूद थे.दीपंकर ने रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा के बारे में कहा कि उन्हें पहले देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए, फिर महागठबंधन में शामिल होने की बात कहनी चाहिए। एनडीए ने पूरे देश की जनता के साथ विश्वासघात किया है। उपेंद्र कुशवाहा पांच साल तक एनडीए के साथ रहे हैं ऐसे में पहले उन्हें माफी मांगनी होगी। यदि कुशवाहा सोच रहे हैं कि एनडीए में भी रहेंगे और रास्ता तलाशेंगे तो यह सही नहीं है।