मिस्टेक्स से सीखा, सेल्फ स्टडी से बनाई जगह

ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (जेईई) मेन 2018 के पेपर 1 व पेपर 2 के नतीजे घोषित

Meerut। सीबीएसई की ओर से कंडक्ट करवाई जा रही ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (जेईई) मेन 2018 में दीपांकुर कंसल अव्वल रहा। शिवपुरी निवासी दीपांकुर ने 360 में से 305 अंकों के साथ ऑल इंडिया 181 रैंक हासिल की हैं। सेल्फ स्टडी से ही सफलता पाने वाले दीपांकुर बताते हैं कि उन्होंने वर्ष 2016-17 में सेंट थॉमस इंग्लिश मीडियम स्कूल से 12वीं पास की हैं। इसी दौरान विद्या मंदिर क्लासेज से आईआईटी एंट्रेंस एग्जाम के लिए तैयारी भी की। इसके बाद 2017-18 में उन्होंने घर पर रहकर फोक्सड पढ़ाई के बाद सफलता हासिल की। दीपांकुर के पिता आदेश कंसल एसबीआई की कोरपोरट ब्रांच मुंबई में चीफ मैनेजर हैं जबकि मां मनीषा कंसल सरकारी स्कूल में टीचर हैं। अपनी सफलता का श्रेय दीपांकुर अपनी मां को देते हुए कहते हैं कि मेरी मां ने मुझे बहुत स्पोर्ट किया है।

होनहारों ने मारी बाजी

जईई मेन के परिणामों में थर्ड आई समर्पण क्लासेज के छात्रों ने भी धमाकेदार प्रदर्शन किया है। इस दौरान अक्षज बंसल ने 283, जय किशन ने 251, मोहित ढाका ने 249, पंकज सैनी ने 241, साहिल ने 239, सत्यम शर्मा ने 237, लवलिस कुमार न 233, आर्यन मित्तल ने 229, कपिल कंसल ने 211 अंक प्राप्त किए हैं। कुल 9 छात्रों ने 200 से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। इस दौरान 70 स्टूडेंटस में से 63 स्टूडेंटस ने जेईई मेन में सफलता अर्जित की है। इस दौरान संस्थान निदेशक आर.एल। पुनिया ,नरेंद्र कुमार सिंह, उमेश त्यागी ने बच्चों बधाई दी।

फिट्जी मेरठ के छात्रों का अभूतपूर्व प्रदर्शन

फिट्जी की मेरठ शाखा से दिव्यांशु भारद्वाज ने 217 रैंक हासिल की है। विक्रांत मलिक 1197, शिवांश सेठी 1263, आदर्श जैन 1296, श्रेष्ठ मेहता 1415, आदित्य बंसल 2010, व्योम गोयल 2037, शिवांश सिंह 2552, डेविन गर्ग 3092, आदर्श बरार 3319, दिव्य प्रताप सिंह 4012, शान्तनु अग्रवाल 4080, कृतिक त्यागी 4640, वसील अंसारी 5798, आदित्य 6865, अनिकेत कुमार 7562, आइरिश सिंह 8060, शशांक सिंह 8123, प्रतिक मिश्रा 8413, अक्षय मौर्य 9845 एवं मयंक मित्तल 9877 रैंक अर्जित की।