सात से 13 अगस्त तक किया जाएगा सीधा दाखिला

राजकीय एवं निजी संस्थानों में रिक्त सीटों का आज जारी होगा ब्योरा

ALLAHABAD: सूबे के राजकीय एवं निजी डीएलएड कालेजों में रिक्त सीटों के सापेक्ष सीधे दाखिले की प्रक्रिया मंगलवार से शुरू होगी। इस संबंध में सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी की ओर से निर्देश जारी किया गया है। इसमें राजकीय व निजी कालेजों में जनपदवार या संस्थानवार रिक्त सीटों की सूचना वेबसाइट पर प्रदर्शित करने की तिथि 7 अगस्त निर्धारित की गई है। इसके साथ ही सात अगस्त से 13 अगस्त तक अभ्यर्थी प्रतिदिन सुबह दस बजे से दोपहर चार बजे तक आवेदन प्राप्त कर सकेंगे। प्रतिदिन चार बजे से पांच बजे तक आवेदित अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट बनाकर नोटिस बोर्ड पर चस्पा कर फोन या मैसेज के जरिए सूचित करने का निर्देश दिया गया है। इसके साथ ही प्रतिदिन प्रवेशित अभ्यर्थियों का प्रवेश वेबसाइट पर लॉक करने के लिए भी निर्देश दिए गए हैं। 14 अगस्त तक प्रशिक्षण संस्थानों की तरफ से प्रवेश लिए अभ्यर्थियों की सूचना वेबसाइट पर रिर्पोट किए जाने की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है।

आरक्षित सीटों पर भी दाखिला

डीएलएड प्रशिक्षण 2018 के द्वितीय फेज में द्वितीय राउंड में समस्त पिछड़ी जाति, अनुसूचित जाति एवं जनजाति एवं विशेष आरक्षण श्रेणी के अभ्यर्थी उपलब्ध नहीं होने पर आरक्षित व विशेष आरक्षण श्रेणी की रिक्त सीटों पर भी प्रवेश की कार्रवाई होनी है। ऐसे में सभी रिक्त सीटों को सामान्य मानते हुए सीधे प्रवेश की कार्रवाई पूरी करने का निर्देश दिया गया है। सीधे प्रवेश में प्रशिक्षण संस्थान, डीएलएड प्रशिक्षण 2018 के अन्तर्गत ऑन लाइन आवेदन करने वाले स्टेट रैंक 00001 से 353140 तक के ऐसे अभ्यर्थी जिनका अद्यतन प्रवेश नहीं हुआ है। उनका सभी रिक्त सीटों को जनरल मानते हुए दाखिले की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। अभ्यर्थियों का प्रशिक्षण शुल्क डायट में 10200 व निजी संस्थानों में 41,000 जमा कराते हुए सीधे प्रवेश की प्रक्रिया पूरी होगी। अभ्यर्थी वेबसाइट upbasiceduboard.gov.in से संस्थानों में रिक्त सीटों का ब्योरा हासिल कर सकते हैं।