श्चड्डह्लठ्ठड्ड@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ष्ट॥न्क्कक्त्रन्/क्कन्ञ्जहृन् : बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के छपरा डिपो से बुधवार को गोरखपुर के लिए बस सेवा शुरू हुई। छपरा से गोरखपुर के बीच पीपीपी मोड के तहत चलने वाली बस को निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक सर्वानंद झा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि आम जनता की सेवा के लिए सरकार ने पीपीपी मोड के तहत बिहार से दूसरे राज्यों के विभिन्न शहरों के बीच बस सेवा शुरू करने का निर्णय लिया है। उसी के तहत छपरा डिपो से गोरखपुर के बीच बस सेवा शुरू की जा रही है। अन्य शहरों के लिए भी पीपीपी मोड के तहत बस सेवा शुरू की जाएगी। मुख्यालय के वरीय अधिकारियों के पास पत्राचार करने की कार्रवाई की जा रही है। जिन मार्गों पर यात्रियों की संख्या में वृद्धि होगी उस मार्ग पर बसों की संख्या बढ़ाई जाएगी। लेखा अधिकारी मुजफ्फरपुर दिनेश कुमार, लेखा अधिकारी परिवहन भवन पटना श्याम नारायण श्रीवास्तव, सुमन प्रसाद श्रीवास्तव, ¨वध्याचल पांडेय और धर्मेंद्र कुमार मौजूद थे।