16 घंटे में कानपुर से काठमांडू पहुंचाएगी बस
kanpur@inext.co.in
KANPUR। रोडवेज जल्द ही कानपुराइट्स को बड़ा तोहफा देने जा रहा है। शहरवासियों की डिमांड पर कानपुर से नेपाल तक सीधी बस सेवा मिलेगी। सोर्सेस के मुताबिक, जुलाई के सेंकेंड वीक से कानपुराइट्स को अंतर्राज्यीय बस अड्डे झकरकटी से पशुपतिनाथ के लिए बस सर्विस शुरू हो जाएगी। अधिकारियों के मुताबिक यह बस यात्रियों को 16 घंटे में नेपाल की राजधानी काठमांडू पहुंचाएगी।

 

800 किमी दूर है कानपुर से काठमांडू

16 घंटे में बस पूरा करेगी अपना सफर

5 बजे शाम को झकरकटी से चलेगी बस

13 सौ रुपए होगा एक यात्री का किराया

 

जनरथ एसी बस सेवा
रोडवेज अधिकारियों के मुताबिक कानपुर झकरकटी बस अड्डे से पशुपति नाथ, काठमांडू के लिए जनरथ एसी बस सेवा शुरू होगी। कानपुर रीजन के आरएम अतुल जैन के मुताबिक, झकरकटी बस अड्डे से नेपाल, पशुपतिनाथ मंदिर के लिए शाम पांच बजे बस रवाना होगी। जो यात्री को दूसरे दिन सुबह 9 बजे पशुपति नाथ मंदिर के बाहर छोड़ देगी।

 

एक सप्ताह के अंदर काठमांडू के लिए जनरथ एसी बस का रूट में परीक्षण किया जाएगा। जिसके बाद जुलाई के सेकेंड वीक से यात्रियों के लिए कानपुर से नेपाल तक सीधी बस सेवा शुरू कर दी जाएगी।
अतुल जैन, आरएम, कानपुर रीजन