- बनारस के लिए शुरू की जाएगी सीधी बस सेवा

kanpur@inext.co.in

KANPUR। बनारस में बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने की इच्छा रखने वाले कानपुराइट्स की राह आसान हो जाएगी। दरअसल रोडवेज विभाग बनारस के लिए सीधी बस सेवा शुरू करने जा रहा है। सोर्सेज के मुताबिक बाद में प्रदेश के अन्य प्रमुख शहरों के लिए भी सीधी बस सेवा शुरू किए जाने की तैयारी कर ली गई है।

सीधी बस सेवा से होगा फायदा

सीधी बस सेवा से बनारस जाने वाली पब्लिक को बहुत फायदा होगा। अभी जो बसें चल रही हैं वो बीच में पड़ने वाले फतेहपुर, बिंदकी, भदोही, इलाहाबाद में रुकती हैं। सीधी बस सेवा शुरू होने से समय की बचत होगी।

अन्य शहरों के लिए भी सेवा

रोडवेज विभाग प्लान बना रहा है कि गोरखपुर, इलाहाबाद, आगरा, बरेली, मेरठ आदि शहरों के लिए सिटी से सीधी बस सेवा शुरू की जाएगी। इसके लिए उन्हीं शहरों के रीजनल ऑफिसर्स से बात की जाएगी।

'बनारस रीजन से बात चल रही है। बनारस के लिए सीधे बस सेवा शुरू करने का प्लान है। बनारस जाने वाले पैसेंजर्स का समय बचेगा.'

- राजेश सिंह, एआरएम