-डीजी सीबीसीआईडी जगमोहन यादव ने डीजीपी की पोस्टिंग को लेकर दिया जवाब

BAREILLY: एक बार फिर से यूपी के नए डीजीपी की तैनाती को लेकर हलचल पैदा हो गई है। सीनियारिटी के आधार पर सबसे आगे डीजी सीबीसीआईडी जगमोहन यादव का नंबर है, लेकिन वह इस मामले में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। बरेली के सर्किट हाउस में उन्होंने डीजीपी के पद के सवाल को लेकर साफ कर दिया कि वह पद के लिए दावेदारी कैसे कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि डीजीपी सरकार को बनाना है। सरकार जो भी जिम्मेदारी देगी उसे निभाया जाएगा। डीजी ने सीबीसीआईडी के अधिकारियों के साथ मीटिंग की।

अब बदल गई है सीबीसीआईडी

डीजी ने बताया कि अब सीबीसीआईडी काफी बदल गई है। पहले इंस्पेक्टर की तैनाती न होने से कई केस सालों तक पेंडिंग पड़े रहते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं है। बरेली सेक्टर में ही सिर्फ 10 केस बचे हैं। जिनमें 5 फाइनल स्टेज पर हैं। इसके अलावा कुछ हाईकोर्ट के स्टे की वजह से पेंडिंग हैं, जिन्हें भी जल्द निपटाने के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि पहले कागजों से गवाहों को कोर्ट में बुलाया जाता था जिसमें कई गवाह सूचना न मिलने पर पहुंच नहीं पाते थे, लेकिन अब सभी केसेस में गवाह पुलिसकर्मियों को फोन पर सूचना देकर डेट पर बुलाया जा रहा है। 75 परसेंट गवाहों के नंबर कलेक्ट भी कर लिए गए हैं। सभी जांच अधिकारियों को अभियोजन की स्वीकृति लेने के भी निर्देश दिए हैं।