करीब तीन महीने तीसरी शूटिंग

इश्केरिया, इश्क बवंडर और अब अस्ता चंगा पो। करीब तीन महीने से सिटी में मुंबई की यूनिट डेरा डाले हुए हैं। डेली सिटी की किसी न किसी लोकेशन पर एक्शन-कट-ओके की आवाज सुनाई दे जा रही है। कभी संगम एरिया तो कभी एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी तो कभी पत्थर गिरजा पर कैमरे के साथ पूरी यूनिट मशक्कत करते नजर आती है। यह संकेत है कि शूटिंग लोकेशन के मामले में इलाहाबाद बॉलीवुड के डायरेक्टर्स की नजर में चढ़ रहा है। एक्सपर्ट कहते हैं कि इलाहाबाद का शूटिंग स्पॉट के रूप में डेवलप होना यहां कि आर्टिस्ट्स के भी बेहतर है।

कम बजट, बढिय़ा सीन

बॉलीवुड स्टार नील नितिन मुकेश और एक्ट्रेस रिचा चढ्ढा शूटिंग के लिए पिछले दिनों यहां थे। इंटरव्यू के दौरान कहा था कि इलाहाबाद में शूटिंग की शानदार लोकेशन हैं। कम खर्च में शूटिंग के लिए अच्छे स्पॉट्स मिल जाते हैं। प्रशासन व पब्लिक का सपोर्ट भी बॉलीवुड वालों को पसंद आ रहा है। एक्टर तनवीर जैदी ने अपनी नेक्स्ट मूवी की ज्यादातर शूटिंग इलाहाबाद की डिफरेंट लोकेशन पर ही कर रहे हैं। वह कहते हैं कि इलाहाबाद को थोड़ा और एक्सपोजर मिल जाए तो सिटी की इकॉनमी भी चेंज हो जाएगी।

तब फिर बाहर के लोग भी आएंगे

तीन मूवीज की खास बात यह हे कि इससे जुड़े कई लोग इलाहाबाद से ही बिलांग करते है। ये लोग सीन की डिमांड के अनुसार लोकल लोकेशन सेलेक्ट कर लेते हैं। इनकी मूवी रिलीज होने के बाद फिल्म निर्माण से जुड़े दूसरे लोग भी यहां शूटिंग के लिए आएंगे। इससे पहले तिग्मांशु धूलिया ने हासिल की पूरी शूटिंग इलाहाबाद में की थी। अमित कुमार की कई प्रतिष्ठित अवार्ड को जीतने वाली रोड टु संगम मूवी की शूटिंग भी इलाहाबाद में ही की गई थी।

इन फिल्मों की हो चुकी है या चल रही है शूटिंग

-हासिल

मूवी की पूरी शूटिंग इलाहाबाद में शूट की गई थी।

-ओमकारा

भीटा की पहाडिय़ों में इस मूवी की शूटिंग की गई थी।

-रोड टू संगम

यह मूवी इलाहाबाद पर ही पूरी तरह से बेस थी। महीनों शूटिंग चली।

-रांझना-

सुपर हिट मूवी रांझना में भी संगम किनारे का शॉट दिखाया गया है।  

-अस्ता चंगा पो  

इसकी 90 फीसदी से ज्यादा शूटिंग इलाहाबाद में होगी

-इश्क बवंडर  

इस मूवी का भी ज्यादातर हिस्सा इलाहाबाद के डिफरेंट लोकेशंस पर फिल्माया जाएगा

 -इश्केरिया

इस मूवी में कॉलेज लाइफ की पूरी शूटिंग इलाहाबाद में हुई है।

शहर नहीं बाहर भी बहुत कुछ

सिटी में शूटिंग लोकेशन के लिए दर्जनों स्पाट्स हैं। शहर का अरैल घाट, नया नैनी ब्रिज, शास्त्री ब्रिज, संगम का रेतीला एरिया, आनंद भवन, खुसरो बाग, इलाहाबाद यूनिवर्सिटी, एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी, पत्थर गिरजा वैसे ही सबका ध्यान अपनी ओर खींचते हैं। वैसे रूरल एरिया की शंकरगढ़ की पहाडिय़ां, भीटा की पहाडिय़ां, इलाहाबाद से चुनार-चोपन का रूट भी शूटिंग के लिहाज से बेहतरीन है। अनुराग कश्यप ने गैंग ऑफ वासेपुर की शूटिंग भी यहीं की थी।

इलाहाबाद शूटिंग के लिए लिहाज से अच्छा और सस्ता है। मूवी में देहरादून की चित्रण किया गया है लेकिन इसकी 80 प्रतिशत से ज्यादा शूटिंग इलाहाबाद में हुई है। यहां पर हर सीन की शूटिंग के लिए स्पॉट्स मौजूद हैं।

-प्रेरणा सरन,

डाइरेक्टर