लिख, लूट नहीं चोरी हुई है

कंकरखेड़ा थाना पुलिस ने लूट की सनसनीखेज वारदात को जबरन बदल डालापीडि़त ने लूट की तफ्सील लिखकर दी लेकिन ये थाना इंचार्ज को पसंद नहीं आईमुंशी को आदेश दिया गया कि इस तहरीर को अपने तरीके से लिखवाओमुंशी ने जो तहरीर लिखवाई उसमें लूट की गंभीर वारदात को चोरी की मामूली घटना में तब्दील कर दिया गया

क्या हुआ था

विजय शर्मा निवासी नटेशपुरम कंकरखेड़ा व्यापारी हैशुक्रवार रात करीब साढ़े दस बजे विजय बाइक पर रोहटा रोड से होते अपने घर रहा थासरधना बाईपास पर पहुंचते ही उसके पास बाइक सवार तीन बदमाश आएउन्होंने विजय से मोदीपुरम जाने का रास्ता पूछाविजय रुक गयातभी दो बदमाश उतर कर आएएक ने विजय की कनपटी पर कट्टा लगा दियाविजय ने विरोध किया तो दूसरे ने पेट पर चाकू लगा दिया

छीन लिए पैसे

विजय से बदमाशों ने पर्स और मोबाइल छीन लियाजेब में रखे 11 हजार रुपए और पैशन बाइक भी लूट लीबदमाशों ने जाते-जाते कट्टे से फायर कियाबदमाश मोदीपुरम की तरफ फरार हो गएविजय कंकरखेड़ा थाने पहुंचा और पूरी घटना बताईपुलिस ने विजय को साथ लेकर लुटेरों की तलाश की लेकिन उनका कुछ पता नहीं चला

बदल दी वारदात

विजय ने रात में ही पूरी घटना को सिलसिलेवार लिखकर तहरीर एसओ को दे दीलेकिन शायद ये तहरीर एसओ को पसंद नहीं आईउन्होंने विजय को मुंशी के पास भेजा और नई तहरीर लिखकर देने को कहामुंशी ने पूरी वारदात ही बदल डालीलूट की जगह चोरी लिखवा दी

अब तक दर्ज नहीं

बता दें कि घटना के 24 घंटा बीतने के बाद भी विजय की रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई हैउसे थाने के चक्कर कटवाए जा रहे हैंउसकी तहरीर कई बार बदली जा चुकी हैशनिवार रात तक विजय को थाने में बैठा रखा था

 

ये थी असल तहरीर

महोदय,

निवेदन है कि मैं प्रार्थी विजय शर्मा पुत्र केएल शर्मा रोहटा रोड से होते हुए सरधना बाईपास पर पहुंचादिनांक 8.6.12 समय रात्रि 10.30 पर पहुंचा तभी तीन अज्ञात व्यक्ति मोटरसाइकिल पर आएउन्होंने मेरी कनपटी पर कट्टा लगाकर छुरी दिखाकर मुझसे मेरी बाइक पैशन प्रो जिसका रंग लाल काला था मेरा नोकिया का मोबाइल मुझसे 11,270 रुपए नकद लूटकर ले गएअत: आपसे निवेदन है कि मेरे लूट के सामान को वापस दिलाने की कृपा करेलुटेरों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करें

बदली हुई तहरीर

महोदय,

निवेदन है कि प्रार्थी विजय शर्मा पुत्र केएल शर्मा निवासी नटेशपुरम कंकरखेड़ा जनपद मेरठ रहने वाला हैआज दिनांक 8.6.12 को प्रार्थी रोहटा रेाड से होते हुए अपने घर रहा थाजैसे ही प्रार्थी सरधना बाईपास के पास पहुंचा तो प्रार्थी अपनी बाइक पैशन प्रो रंग लाल काला जिसका नंबर यूपी-15 4285 थ्ज्ञा को सडक़ के किनारे खड़ी करके कुछ सामान खरीदने चला गयाप्रार्थी जैसे ही सामान खरीदकर वापस आया तो मैंने देखा कि मेरी बाइक वहां पर नहीं थीकोई अज्ञात व्यक्ति उसको चोरी करके ले गएमेरी मोटरसाइकिल में लगे हुए बैग में मेरा एक छोटा बैग रखा थाजिसमें मेरा मोबाइल नोकिया सी-टू 03 जिसमें दो सिम जिसके नंबर-- --, तथा 11,270 रुपए रखे थे भी चोरी चले गए हैं. 

श्रीमान जी मैं रिपोर्ट लिखाने आया हूंमेरी रिपोर्ट लिखकर आवश्यक कार्यवाही करने की कृपा करे

प्रार्थी

विजय शर्मा

…………………

पहिए तक नहीं छोड़े पुलिस ने

सिविल लाइन थाना पुलिस की इस कारगुजारी पर हंसी के साथ अफसोस भी होता हैसिविल लाइन पुलिस ने चोरी गई बाइक बरामद करने के बाद उसके अलॉय व्हील निकाल लिएइसकी जगह साधारण स्पोक वाले पहिए लगाकर बाइक पीडि़त को थमा दी

क्या था मामला

विनोद कुमार की स्पलेंडर प्लस बाइक कचहरी परिसर से चोरी हो गई थीविनोद ने सिविल लाइन थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराईएक-दो महीने बाद विनोद को सूचना दी गई कि उसकी बाइक थाना किठौर में बरामद कर ली गई हैविनोद को किठौर थाने ले जाकर बाइक दिखाई गईइसके बाद कांस्टेबल तेजवीर सिंह विनोद को साथ लेकर बाइक सिविल लाइन थाने ले आया

बदल दिया

विनोद ने एसएसपी से शिकायत की है कि किठौर थाने तक उसकी बाइक में अलॉय व्हील ही लगे थेकोर्ट से बाइक रिलीज कराईथाने से बाइक लेने गया तो अलॉय व्हील की जगह साधारण पहिए लगे हुए थेविनोद ने थाना इंचार्ज से इसकी शिकायत की लेकिन उन्होंने अनसुना कर दिया

 

नोट - अलॉय व्हील और साधारण बाइक में दो हजार रुपए का अंतर है.