बरेली: शहर के पार्को में बच्चों को खेलने के लिए सुविधा तो दूर, कई पार्काे की नगर निगम सफाई और देखरेख तक नहीं करा पा रहा है। इसी के चलते शहर के कई पार्क बदहाल हो चुके हैं। हालांकि कुछ पार्को की हालत सुधारने के लिए स्थानीय लोगों ने प्रयास करके साफ सफाई कर दी, लेकिन जिन पार्को को पब्लिक ने नगर निगम के हवाले छोड़ दिया वह बदहाल हो गए। शहर के पार्को की हालत जानने के लिए दैनिक जागरण आई नेक्स्ट ने फ्राइडे को पीलीभीत बाईपास रोड पर बीडीए कॉलोनी के पार्को का रियलिटी चेक किया तो पार्को की हालत बदतर निकली। जबकि जिस पार्क को पब्लिक ने मेंटन किया था वह साफ दिखाई दिया।

पार्क नम्बर एक: नगर निगम की अनदेखी का शिकार

-पार्क बनने के बाद कोई देखरेख नहीं की गई

-पार्क की बाउंड्री भी हो चुकी है क्षतिग्रस्त

-रात में रोशनी के लिए पार्क में कोई व्यवस्था ही नहीं की गई

-पार्क के वॉकिंग ट्रैक पर बड़ी झाड़ी और पेड़ उग आए लेकिन नगर निगम ने देखा तक नहीं

-पार्क के ग्राउंड पर बड़ी घास है इसके कारण कॉलोनी के बच्चे नहीं आते हैं खेलने

-पार्क में ही लगा है ट्रांसफार्मर लेकिन उसकी बेरिकेटिंग भी टूटी और बिजली के वायर ओपन

-पार्क में आस-पड़ोस के मकानों से निकास का पानी आने से कई जगह जलभराव

-पार्क में एक भी झूला नहीं

पार्क नम्बर दो : पब्लिक ने संवारा

-कॉलोनी की सोसायटी ने बच्चों के खेलने और खुद भी पार्क में बैठने के लिए कराई सफाई

-पार्क में ग्रीनरी भी कॉलानी के लोगों ने कर रखी है मेंटेन

-पार्क में रोशनी के लिए लोगों ने घरों के बाहर लगा रखी है लाइट

-ग्रीनरी के लिए पानी की उचित व्यवस्था

-पार्क में बैठने के लिए बैंच भी ठीक

-पार्क में बच्चों के लिए झूले तो नहीं लेकिन खेलने के लिए मैदान ठीक