टाइम लाइन

8:30 बजे रात ढांग गिरी

8:45 मिनट पर आसपास के लोग बचाव के लिए पहुंचे

8:50 बारादरी पुलिस पहुंची

9:00 दो लोगों को एसआई ने निकाल लिया

9:20 बजे फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची

9:25 बजे एक जेसीबी मौके पर पहुंची

9:30 बजे बचाव कार्य शुरू हुआ

9:45 बजे सीओ मौके पर पहुंची

9:50 बजे नगर आयुक्त मौके पर पहुंचे

10:00 बजे डीएम,एसएसपी और मेयर मौके पर पहुंचे

10:00 बजे दूसरी जेसीबी मौके पर पहुंची

10:15 बजे आईजी मौके पर पहुंचे

10:30 बजे दबे हुए छह मजदूरों को निकाल लिया

10:40 बजे पुलिस ने बजरंग ढाबा से ट्रैफिक रोका

10:50 बजे सातवां मजदूर निकाला गया

11:00 बजे मिट्टी में दबा आठवां मजदूर निकाला गया

11:05 बजे रेस्क्यू पूरा हुआ

=================

फैक्ट फिगर

6-लेबर कुल थी साइट पर

10-लेबर गड्ढे में थी नीचे

1-लेबर गया था चाय लेने

2-लेबर गए थे पानी पीने

3-लेबर गड्ढे के ऊपर थी

=====================

प्रशासन का डिजास्टर सिस्टम फेल

पीलीभीत रोड पर अप्टीकल फाइबर केबल बिछाने के दौरान मिट्टी की ढहने से दबे मजदूरों को निकालने के लिए प्रशासन का इमरजेंसी डिजास्टर मैनेजमेंट पूरी तरह मंडे रात को फेल नजर आया। प्रशासन की रेस्क्यू टीम और जेसीबी तक समय पर नहीं पहुंची। इससे बड़ी खामी तो तब देखने को मिली जब प्रशासन के पास आठ घायलों को हॉस्पिटल भेजने के लिए डीएम की मौजूदगी के बावजूद एम्बुलेंस भी कम पड़ गई। मजबूरी में गड्ढे से निकाले गए मजदूरों को पुलिस ने अपनी जिप्सी से हॉस्पिटल भेजा।