लगेंगे पैसेंजर कोच 
पैंट्रीकार की जगह ट्रेनों में अब यात्री कोच लगाए जाएंगे। इससे पैसेंजर के लिए ज्यादा जगह मिल सकेगी। मालूम हो कि पटना जंक्शन में भी ई कैटरिंग की सुविधा उपलŽध है.इसके जरिए पैसेंजर ब्रांडेड खाद्य सामग्री को अपने बर्थ पर पा सकते हैं। आईआरसीटीसी के रिजनल मैनेजर एस करीम कहते हैं कि अगर पैंट्रीकार की जगह यात्री कोच लगते हैं तो यह पैसेंजर के लिए बेहतर होगा और रेलवे के रेवेन्यू में भी इजाफा ही होगा। बताया गया कि जिन ट्रेनों में ई कैटरिंग की सुविधा उपलŽध करा दी गई है उनकी अब रेटिंग करवाई जा रही है। जिन ट्रेनों में रेटिंग 50 फीसदी से अधिक होगी उन ट्रेनों से पैट्रीकार हटा दिया जाएगा. 

खाने की होती रही है शिकायत 
वैसे भी ट्रेनों में खाने की क्वालिटी को लेकर अक्सर विवाद होता रहा है। इसी विवाद को दूर करने के लिए आईआरसीटीसी ने ई कैटरिंग कॉन्सेप्ट को लाया। अब जब ई कैटरिंग लोकप्रिय हो रहा है तो इसको लेकर लंबी योजना बनाई जा रही है। शुरुआती चरण में आईआरसीटीसी ने कुछ ही ट्रेनों और स्टेशनों से इसकी शुरुआत की थी। पैसेंजर को बेहतर खाने उपलŽध हो सके इसके लिए आईआरसीटीसी ने देश भर के कई लोकप्रिय खाद्य कंपनियों से करार भी किया है। जिन ट्रेनों में ई कैटरिंग की सुविधा उपलŽध है उनमें पैसेंजर पिज्जा हट, केएफसी, डोमिनोज, बीकानेर, हल्दीराम सहित कई ब्रांडों के खाने को ऑर्डर कर रहे हैं. 

लागू होगी ई कैटरिंग व्यवस्था
आईआरसीटीसी के अधिकारी ने बताया कि फरवरी के अंत तक देश भर में ई कैटरिग की सुविधा उपलŽध करा दी जाएगी। पैसेंजर 222.द्बह्म्ष्ह्लष्.ष्श.द्बठ्ठ पर जाकर मनपसंद खाना ऑर्डर कर सकते हैं। जिस पैसेंजर के पास नेट नहीं है वे टोल फ्री नंबर 18001034139 पर कॉल करके बर्थ पर ही खाना मंगवा सकते हैं. 

यह लांग टर्म प्लानिंग है। ई कैटरिंग की लोकप्रियता लगातार बढ़ती जा रही है। हमलोग सर्विस प्रोवाइडर भी बढ़ा रहे हैं। इसी को देखते हुए धीरे धीरे ट्रेनों से पैंट्रीकार हटाया जाएगा। इससे पैसेंजर के साथ साथ रेलवे को भी फायदा है. 
एस करीम, आरओ, आईआरसीटीसी

 

लगेंगे पैसेंजर कोच 

पैंट्रीकार की जगह ट्रेनों में अब यात्री कोच लगाए जाएंगे। इससे पैसेंजर के लिए ज्यादा जगह मिल सकेगी। मालूम हो कि पटना जंक्शन में भी ई कैटरिंग की सुविधा उपलŽध है.इसके जरिए पैसेंजर ब्रांडेड खाद्य सामग्री को अपने बर्थ पर पा सकते हैं। आईआरसीटीसी के रिजनल मैनेजर एस करीम कहते हैं कि अगर पैंट्रीकार की जगह यात्री कोच लगते हैं तो यह पैसेंजर के लिए बेहतर होगा और रेलवे के रेवेन्यू में भी इजाफा ही होगा। बताया गया कि जिन ट्रेनों में ई कैटरिंग की सुविधा उपलŽध करा दी गई है उनकी अब रेटिंग करवाई जा रही है। जिन ट्रेनों में रेटिंग 50 फीसदी से अधिक होगी उन ट्रेनों से पैट्रीकार हटा दिया जाएगा. 

 

खाने की होती रही है शिकायत 

वैसे भी ट्रेनों में खाने की क्वालिटी को लेकर अक्सर विवाद होता रहा है। इसी विवाद को दूर करने के लिए आईआरसीटीसी ने ई कैटरिंग कॉन्सेप्ट को लाया। अब जब ई कैटरिंग लोकप्रिय हो रहा है तो इसको लेकर लंबी योजना बनाई जा रही है। शुरुआती चरण में आईआरसीटीसी ने कुछ ही ट्रेनों और स्टेशनों से इसकी शुरुआत की थी। पैसेंजर को बेहतर खाने उपलŽध हो सके इसके लिए आईआरसीटीसी ने देश भर के कई लोकप्रिय खाद्य कंपनियों से करार भी किया है। जिन ट्रेनों में ई कैटरिंग की सुविधा उपलŽध है उनमें पैसेंजर पिज्जा हट, केएफसी, डोमिनोज, बीकानेर, हल्दीराम सहित कई ब्रांडों के खाने को ऑर्डर कर रहे हैं. 

 

लागू होगी ई कैटरिंग व्यवस्था

आईआरसीटीसी के अधिकारी ने बताया कि फरवरी के अंत तक देश भर में ई कैटरिग की सुविधा उपलŽध करा दी जाएगी। पैसेंजर www.irctc.co.in पर जाकर मनपसंद खाना ऑर्डर कर सकते हैं। जिस पैसेंजर के पास नेट नहीं है वे टोल फ्री नंबर 18001034139 पर कॉल करके बर्थ पर ही खाना मंगवा सकते हैं. 

 

यह लांग टर्म प्लानिंग है। ई कैटरिंग की लोकप्रियता लगातार बढ़ती जा रही है। हमलोग सर्विस प्रोवाइडर भी बढ़ा रहे हैं। इसी को देखते हुए धीरे धीरे ट्रेनों से पैंट्रीकार हटाया जाएगा। इससे पैसेंजर के साथ साथ रेलवे को भी फायदा है. 

एस करीम, आरओ, आईआरसीटीसी.