-नार्दन रेलवे मजदूर यूनियन के पदाधिकारियों ने स्टेशन मैनेजर से मिलकर काउंटर को बुकिंग घर के विंडो में शिफ्ट करने की मांग की

VARANASI:

कैंट स्टेशन के करंट काउंटर को लेकर किचकिच हो गई है। इसको पुराने स्थान पर शिफ्ट करने की मांग होने लगी है। इसका कारण यह है कि प्रेजेंटली यह काउंटर जिस स्थान पर है वहां आए दिन घटनाएं हो रही हैं। कभी कैश चोरी हो रहा है तो कभी काउंटर पर तैनात कर्मचारी के ऊपर पानी टपक रहा है। इसको लेकर कर्मचारी आए दिन आक्रोशित होते हैं। इसी क्रम में नार्दन रेलवे मजदूर यूनियन के पदाधिकारियों ने स्टेशन मैनेजर एके पाण्डेय से मिलकर काउंटर को बुकिंग घर के विंडो में शिफ्ट करने की मांग की। इस पर स्टेशन मैनेजर ने जल्द कार्रवाई करने का अश्वासन दिया। पदाधिकारियों ने बताया कि इंक्वॉयरी काउंटर के अंदर करंट काउंटर होने से कैश रखने में प्रॉब्लम होती है। अक्सर ट्रेंनों की इंक्वॉयरी करने के लिए अनजान व्यक्ति मौका पाते अंदर घुस जाता है और कैश पर हाथ साफ कर देता है। इस तरह की घटनाएं आए दिन होती हैं। स्टेशन मैनेजर से मिलने वालों में मजदूर यूनियन के गजेन्द्र सिंह, हरिराम यादव, अशोक यादव व अन्य पदाधिकारी शामिल रहे।