- पैनल डिस्कशन में एंटरप्रेन्योरशिप के कई ऑस्पेक्ट्स पर डिस्कशन

PATNA@inrxt.co.in

PATNA: आईआईटी पटना में गुरुवार को एंटरप्रेन्योरशिप क्लब की ओर से 'हाउ टू बोल्स्टर एंटरप्रेन्योरशिप इकोसिस्टम इन इंडिया' टॉपिक पर पैनल डिस्कशन ऑर्गनाइज की गई। इसके पैनल मेंबर में चार खास पर्सन की टीम थी, जिसमें एचसीएल के को-फाउंडर अर्जुन मल्होत्रा ने टेक्नोलॉजी को एक अहम टूल बताया इस एरिया में ग्रोथ करने के लिए। आईआईएम कोलकाता से प्रो। अंजन राय चौधुरी ने कहा कि इंडिया में एंटरप्रेन्योरशिप को आगे बढ़ाने की बहुत पॉसिब्लिटी है। उसे बस एक फेयरेवल कंडीशन मिलनी चाहिए। खासकर स्टडी के साथ इसमें इंटरेस्ट रखने से कॅरियर को अच्छा शेप दिया जा सकता है। एंटरपे्रन्योरशिप क्लब और अन्य कई इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स ने पैनल डिस्कशन से नॉलेज व आइडिया गेन किया।