कॉलेज आफ टीचर एजुकेशन में राजकीय विद्यालयों में पुस्तकालय प्रबंधन पर एक्सप‌र्ट्स ने रखे विचार

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: कॉलेज ऑफ टीचर एजुकेशन यानी सीटीई प्रयागराज के मीटिंग हॉल में बुधवार को एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इसका विषय राजकीय विद्यालयों में पुस्तकालय प्रबंधन रखा गया। वर्कशाप में सभी राजकीय विद्यालयों के पुस्तकालय प्रभारी व प्रिंसिपल को आमंत्रित किया गया। मोती लाल नेहरू मेडिकल कालेज के पुस्तकालयाध्यक्ष केपी सिंह, सीटीई के पुस्तकालयाध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता समेत अन्य वक्ताओं ने अपने विचार सभी के सामने रखे।

कम्प्यूटर की उपयोगिता पर चर्चा

वर्कशॉप की शुरुआत प्राचार्य सीटीई शील वर्मा के उद्बोधन से हुआ। इसके बाद वक्ताओं ने पुस्तकों के रख-रखाव, पुस्तकों के सूचीकरण एवं वर्गीकरण के महत्व, संदर्भ सूचनाओं एवं ग्रन्थों की उपयोगिता एवं प्रबंधन तथा पुस्तकालय प्रबंधन में कम्प्यूटर अनुप्रयोग की उपयोगिता पर विस्तार से चर्चा की। कार्यक्रम में शामिल प्रतिभागियों ने भी अपने विचार व्यक्त किए। सीटीई की प्रवक्ता डॉ। नंदिनी श्रीवास्तव ने कार्यक्रम का सार प्रस्तुत किया। आखिर में श्रीभगवान तिवारी, ने संगोष्ठी प्रभारी के रूप में अतिथियों एवं प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर पवन श्रीवास्तव, डॉ। अनिल कुमार यादव, प्रियंका पल्लवी, नीलम मालवीय, राजश्री, सुकेन्द्र कुमार आदि मौजूद रहे। संचालन राजेश कुमार गुप्ता ने किया।