खुजली, डायरिया, बुखार और जुकाम के अत्यधिक मामले

ALLAHABAD: बाढ़ के चलते अपना आशियाना छोड़कर राहत शिविरों में जिंदगी काट रहे लोगों के सिर बीमारियों का खतरा मंडरा रहा है। शिविरों में रहने वाले सैकड़ों की संख्या में लोग खुजली की चपेट में आ चुके हैं। एक-दूसरे के संपर्क में आने से यह रोग तेजी से फैल रहा है। इसके अलावा उल्टी-दस्त, बुखार, डायरिया, सर्दी-जुकाम आदि के मरीजों की तादाद भी लगातार बढ़ रही है। स्वास्थ्य विभाग ने जिला प्रशासन की ओर से बनाए गए कुल 17 शिविरों में बुधवार को टीमें भेजकर 500 मरीजों को दवाओं का वितरण कराया। ये टीमें दो पालियों में जाकर मरीजों की जांच कर रही हैं। अधिकारियों ने बताया कि कुल बनाई गई आठ टीमों में प्रत्येक टीम एक डॉक्टर को तैनात किया गया है। इसके अलावा चार फार्मासिस्ट और चार फोर्थ क्लास इम्प्लाई भी लगाए गए हैं।

बुधवार को कहां मिले कितने मरीज

महबूब अली इंटर कॉलेज- 70

उमराव इंटर कॉलेज- 32

परशुराम इंटर कॉलेज नयापुरवा- 40

एनीबेसेंट इंटर कॉलेज बघाड़ा- 70

प्राथमिक विद्यालय बक्शी बांध- 50

ईश्वर शरण इंटर कॉलेज सलोरी- 10

ऋषिकुल इंटर कॉलेज राजापुर- 45

कैंट हाईस्कूल- 40

करेलाबाग प्राथमिक विद्यालय- 18

मक्का मस्जिद स्कूल करेली- 50

राहत शिविरों में संक्रामक बीमारियों के मरीज काफी संख्या में मिल रहे हैं। मरीजों की संख्या बढ़ने से रोकने के लिए प्रत्येक शिविर में दिन में दो बार दवाओं का वितरण कराया जा रहा है। जो लोग आ रहे हैं उनकी जांच भी की जा रही है।

डॉ। एएन मिश्रा, जिला संक्रामक रोग अधिकारी