दिशा छात्र संगठन एवं नौजवान भारत सभा ने मनाया गणेश शंकर विद्यार्थी का जन्मदिन

ALLAHABAD: दिशा छात्र संगठन और नौजवान भारत सभा की ओर से गणेश शंकर विद्यार्थी के जन्म दिवस पर क्रांतिकारी जन जागरूकता एवं जन एकजुटता सप्ताह के तहत ईश्वर शरण डिग्री कॉलेज सलोरी में सभा का आयोजन किया गया। इसमें दिशा छात्र संगठन की नीशू ने कहा कि राष्ट्रीय जागरण पैदा करने में गणेश शंकर विद्यार्थी की बड़ी भूमिका थी। हिन्दी पत्रकारिता के क्षेत्र में विद्यार्थी जी ने उस राष्ट्रीय परम्परा को विस्तार दिया। जिसे बालकृष्ण भट्ट ने हिन्दी प्रदीप से स्थापित किया था।

कलम के सिपाही थे

नौजवान भारत सभा के अमित ने कहा कि गणेश शंकर विद्यार्थी एक सच्चे पत्रकार एवं कलम के सिपाही के रूप में लगातार जनता को जागरूक करते रहे। वे सड़कों पर उतरकर गरीबों एवं मजदूरों के साथ कन्धे से कन्धा मिलाकर भी लड़ते रहे। गांधी को वह बहुत मान्यता देते थे। लेकिन बहुत सारे मुद्दों पर उनका नजरिया भगत सिंह जैसे क्रांतिकारियों से मिलता था। ऐसे में गणेश शंकर विद्यार्थी का नाम जनता की क्रांतिकारी एकजुटता का प्रतीक बन जाता है। कार्यक्रम में विवेक, प्रसेन, अमित, नीशू, अंगद, प्रतिभा, प्राची, विकास, अंजलि, मनोज, उमेश, गौतम आदि मौजूद रहे।