नगर निगम की बोर्ड बैठक में यूजर्स चार्ज पर नहीं बनी बात

अगस्त तक मिलेगा शहर में सभी को पानी का कनेक्शन

Meerut। नगर निगम की बोर्ड बैठक में गंदगी को लेकर जमकर हंगामा हुआ। पार्षदों ने नगर स्वास्थ्य अधिकारी के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया। वहीं नगर आयुक्त ने स्वास्थ्य अधिकारी को जमकर फटकार लगाई। स्वास्थ्य अधिकारी को कार्यशैली में सुधार करने की बात कहते हुए कार्रवाई की चेतावनी दी गई। वहीं स्वास्थ्य विभाग के बाबू को नगर आयुक्त ने प्रतिकूल प्रविष्टी दे डाली।

इन पर बनी सहमति

दस नए वार्डो में नियुक्त किए जाएंगे सफाई कर्मचारी।

बारिश शुरू होने से पहले सभी नालों की सफाई रोजाना होगी।

अगस्त 2018 तक सभी को पीने का शुद्ध पानी उपलब्ध कराया जाए।

हैंडपंप ठीक करने को लेकर भी पार्षदों ने मांग की। इस पर नगर आयुक्त ने सर्वे कराने की बात कही।

आयुक्त ने स्ट्रीट लाइटों की ठीक कराने व खंभों पर मीटर लगाने की बात कही। साथ ही इसके लिए 48 लाख रुपये जारी करने की भी बात कही।

वार्ड 60 के पार्षद ने वार्ड में गंगाजल न आने की बात कही। इस पर नगर आयुक्त ने सभी वार्डो का सर्वे कर गंगाजल देने की बात कही।

आवारा कुत्तों के आतंक पर नगरायुक्त ने आउटसोर्सिंग पर डॉक्टर तैनात किए जाने और आवारा कुत्तों के लिए हॉस्पिटल बनाए जाने के प्रस्ताव पर विचार-विमर्श करने को कहा।

मुर्दा मवेशी ठेकेदारों को मृत गाय न देने और मवेशी के अंतिम संस्कार का खर्चा निगम द्वारा वहन करने पर सहमति बनी।

महिलाओं और युवतियों के लिए शहर में पांच जगह पिंक टॉयलेट होंगे। इन्हें एयर कंडीशन भी बनाया जाएगा।

हीं बनी बात

शहर में डोर टू डोर कूड़ा क्लेक्शन के बदले यूजर्स चार्ज लेने पर बोर्ड बैठक में बात नहीं बन पाई।

होटल, हॉस्पिटल सहित 51 मदों का लाइसेंस शुल्क बढ़ाने और 95 वाहन खरीदने का प्रस्ताव धड़ाम हो गया।