84 रन पर ढेर हुई पीएस ब्लू
अभयनंदन इंटर कॉलेज के ग्राउंड पर वेंस्डे को शुक्ला स्पोट्र्स और पीएस ब्लू के बीच मैच खेला गया। दोनों ही टीम 50 ओवर तक नहीं खेल सकी। टॉस जीत कर पहले बैटिंग करने उतरी शुक्ला स्पोट्र्स की टीम ने 40.5 ओवर में 238 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। टीम की ओर से शानदार बैटिंग करते हुए जनार्दन ने 28 बाल पर 50 रन और राधेकिशन शुक्ला ने 29 बाल पर 40 रन की पारी खेली। अपनी पारी में जनार्दन ने 6 बाउंड्री और 3 सिक्सर लगाए जबकि राधेकिशन ने भी 8 बाउंड्री ठोंकी। पीएस ब्लू की ओर से अजय ने चार विकेट लिए। 239 रन का पीछा करने उतरी पीएस ब्लू की टीम बड़े स्कोर के सामने प्रेशर में नजर आई। लगातार विकेट गिरने से पूरी टीम 22.5 ओवर में महज 84 रन पर ढेर हो गई। टीम की ओर से सबसे अधिक आलोक ने 21 रन और प्रशांत ने 20 रन बनाए। बैट से कमाल दिखाने के बाद शुक्ला स्पोट्र्स के राधेकिशन शुक्ला ने बाल से भी धमाल मचाया और तीन खिलाडिय़ों को अपना शिकार बनाया। सैफी को भी तीन सफलता मिली। जबरदस्त इनिंग खेल टीम को जीत दिलाने वाले राधेकिशन शुक्ला को मैन ऑफ द मैच का प्राइज दिया गय।