- एक बेड पर दो से तीन पेशेंट का चल रहा इलाज

- फीवर ओर डायरिया से पीडि़त हो रहे लोग

BAREILLY:

गर्मी का पारा बढ़ने के साथ ही बीमार होने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। डायरिया और फीवर से पीडि़त पेशेंट से डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल के वार्ड फुल हो गए हैं। इमरजेंसी वार्ड, चाइल्ड वार्ड सहित अन्य वार्ड की स्थिति काफी दयनीय हो गई है। हालात यह है कि एक-एक बेड पर दो से तीन पेशेंट का इलाज चल रहा है, जिससे पेशेंट की तबीयत और भी बिगड़ जा रही है।

महिला वार्ड में बेड खाली

ऐसा नहीं है कि हॉस्पिटल मे बेड की कमी है। महिला वार्ड में काफी संख्या में बेड खाली पड़े हैं, जिसकी इन दिनों रंगाई-पुताई का काम चल रहा है। उस बेड का कही और इस्तेमाल करने की बजाय वह यूं ही खाली पड़े हुए है। जबकि, बाकी वार्ड में पेशेंट भरे पड़े हैं। वहीं दूसरी ओर ओपीडी में पेशेंट की संख्या काफी बढ़ा है। सबसे अधिक लोग फीवर से पीडि़त हो रहे हैं। जबकि बच्चों में डायरिया की शिकायत आ रही है।

सावधानी है जरूरी

डॉक्टर्स की मानें तो डायरिया होने पर बीमार के शरीर में पानी की कमी न होने दें, नमक, चीनी और नींबू का घोल बना कर दें। वहीं साफ-सफाई भी बहुत जरूरी है। हाथ धोकर ही खाना खाए। गर्मी में बासी खाना खाने से बचे।