-बोले-पेशेंट डॉक्टर इलाज देने की बजाय निजी अस्पताल में एडमिट कराने की दे रहे हैं सलाह

-जिले में गणेश नगर में सबसे अधिक डेंगू के केस

BAREILLY

डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में एडमिट डेंगू से पीडि़त पेशेंट के इलाज में लापरवाही बरती जा रही है। डॉक्टर इलाज करने की बजाय उन्हें प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराने की सलाह परिजनों को दे रहे हैं। हैरत की बात यह है कि तीमारदार जब अधिकारियों से शिकायत कर रहे हैं, तो वह कार्रवाई के नाम पर उल्टा ही फटकार लगाकर उन्हें भगा दे रहे हैं।

गणेश नगर में सबसे ज्यादा प्रकोप

जिले में डेंगू का सबसे ज्यादा कहर गणेश नगर में है। यहां पर हर घर में डेंगू से पीडि़त मरीज है। जिसका इलाज या तो डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल या फिर प्राइवेट हॉस्पिटल में चल रहा है। स्थानीय निवासियों को हर वक्त अनहोनी होने की चिंता सताती रहती हैं। वहीं, स्थानीय निवासियों का आरोप है कि स्वास्थ्य विभाग हाथ पर हाथ रखे बैठा है। वह डेंगू से निपटने के लिए कोई इंतजाम नहीं कर रहा है। उलट इसके अधिकारी सिर्फ बड़े-बड़े दावे करते हैं। डेंगू वार्ड में भर्ती अनीशा ने बताया कि डेंगू की पुष्टि होने पर जब परिजन उसे लेकर डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल आए तो डॉक्टर ने इलाज की जगह निजी अस्पताल में भर्ती कराने की सलाह दी। वहीं, चौधरी गुलाब नगर निवासी रिजवाना ने बताया कि इलाज करने में कोताही बरती जा रही है। डॉक्टर का मन होता है तो वह आते हैं नहीं, तो स्वास्थ्यकर्मी की दवाएं देकर चले जाते हैं। वहीं, डेंगू वार्ड में तैनात स्वास्थ्य कर्मी ने बताया कि संदिग्ध बुखार से पीडि़त आने वाले पेशेंट की संख्या में करीब 40 प्रतिशत तक की बढ़ोत्तरी हुई है। वहीं, इस संबंध में जब सीएमओ डॉ। विजय यादव से बात करना चाह, तो उनका फोन नहीं उठा।