-उद्घाटन के 35 दिन बाद शिफ्ट हुई बरेली डिस्ट्रिक्ट जेल

-पहले दिन 1475 बंदियों को कड़ी सिक्योरिटी में किया गया शिफ्ट

BAREILLY: उद्घाटन के 35 दिन बाद आखिरकार बरेली डिस्ट्रिक्ट जेल से बंदियों की शिफ्टिंग शुरू हो गई। या यूं कहें कि अब बरेली की डिस्ट्रिक्ट जेल का पता कचहरी रोड से बदलकर केसरपुर हो गया है। संडे को कड़ी सिक्योरिटी के बीच 1475 बंदियों को नई जेल में शिफ्ट कर दिया गया। बचे हुए 898 बंदियों को मंडे को शिफ्ट किया जाएगा। इस दौरान एडीएम सिटी आलोक कुमार, एसपी सिटी समीर सौरभ, एसपी रूरल यमुना प्रसाद, सिटी मजिस्ट्रेट मनोज कुमार, जेल सुपरिंटेंडेंट डीआर मौर्या व अन्य अधिकारी मौजूद रहे। संडे शाम डीएम पंकज यादव ने नई और पुरानी जेल का निरीक्षण किया। आई नेक्स्ट ने जेल शिफ्ट न होने की खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था।

सैटरडे रात बनाया गया प्लान

सैटरडे को डीएम और एसएसपी ने पुलिस-प्रशासन और जेल के अधिकारियों के साथ जेल शिफ्टिंग को लेकर मीटिंग की थी, जिसके तहत 25 और 26 दिसंबर को जेल शिफ्टिंग का प्लान तैयार किया गया। एसपी सिटी समीर सौरभ को सिक्योरिटी का नोडल अधिकारी बनाया गया, जिसके बाद सुबह 8 बजे से करीब 12 किलोमीटर के रूट पर पुलिस और पीएसी तैनात की गई और शाम 7 बजे तक बंदियों को शिफ्ट किया गया।

नई जेल हाईटेक

नई जेल में 3200 बंदियों को रखा जा सकता है। इस जेल में सभी सुविधाएं हाईटेक हैं। इस जेल को तीन हिस्सों में बांटा गया है। जिसमें पुरुष बंदियों के अलावा महिला और किशोर बंदी अलग-अलग बिल्डिंग में रहेंगे। यहां हाई सिक्योरिटी बैरक के साथ-साथ इंडोर और आउट डोर स्टेडियम है। बंदियों की कोर्ट में पेशी के लिए वीडियो कांफ्रेंसिंग की सुविधा है। पुरुष, महिला और बच्चों की शिक्षा के लिए अलग-अलग स्कूल हैं। यहां रेन हार्वेस्टिंग सिस्टम भी बनाया गया है। इसके अलावा महिला बंदियों के बच्चों के लिए प्ले स्कूल भी बनाया गया है।

37 प्वाइंट पर लगाई गई फोर्स

पुरानी जेल मेन गेट, कचहरी जेल चौराहा, स्टेट बैंक के सामने तिराहा, दामोदर पार्क चौराहा, चौकी चौराहा, गांधी उद्यान, बियावान कोठी, मालियों की पुलिया, ईसाइयों की पुलिया, सैटेलाइट बस स्टैंड, सीएनजी पेट्रोल पंप, विजयपाल पेट्रोल पंप, सतीपुर मोड़, बीसलपुर चौराहा, ग्रीन पार्क तिराहा, शांति सदन तिराहा, हरुनगला चौराहा, हरुनगला नाला पुल, एस्सार पेट्रोल पंप, राधा माधव स्कूल, डोहरिया मोड़, सरदार पटेल कॉलेज, नवदिया झादा, बीसलपुर बड़ा बाइपास चौराहा, क्रिस्टल पब्लिक स्कूल, पुरनापुर तिराहा, पटेल धर्मकांटा, कुंआटांडा तिराहा, कुंआटांडा गांव, तैय्यतपुर व कमुआ मोड़ के पास नाला, कमुआ मोड़ तिराहा, कमुआ मोड़ से जेल रोड, भगवतीपुर गांव, महिला डिग्री कॉलेज भगवतीपुर, ओपीएस इंटर कॉलेज, और डिस्ट्रिक्ट जेल केसरपुर मेन गेट,

पुलिस फोर्स रही तैनात

14-थाना प्रभारी

30-एसआई

16-एचसीपी

125-कांस्टेबल

डेढ़ सेक्श्ान-पीएसी

ीगर स्पीक

3-पार्ट जेल के

5-वॉच टावर

85-हाई सिक्योरिटी बैरक

3200-बंदियों की क्षमता

जेल से बंदियों की शिफ्टिंग का काम संडे को शुरू किया गया। 1475 बंदियों को शिफ्ट कर दिया गया है। बचे हुए बंदियों को मंडे शिफ्ट किया जाएगा। नई जेल में कुछ खामियां हैं उन्हें धीरे-धीरे दूर कर लिया जाएगा।

डीआर मौर्या, जेल सुपरिंटेंडेंट