- आचार संहिता का पालन करवाने को बनाई गई मॉनिटरिंग कमेटी

- आचार संहिता के उल्लंघन पर पब्लिक डिफेंसमेंट एक्ट के तहत होगा एक्शन

kanpur@inext.co.in

KANPUR : कौन सी पार्टी आचार संहिता का पालन कर रही है और कौन नेता नियमों का उल्लंघन कर रहा है। इसकी जिम्मेदारी डिस्ट्रिक्ट मॉनिटरिंग कमेटी को दी गई है।

हो गया कमेटी का गठन

आचार संहिता के मद्देनजर कानपुर में डिस्ट्रिक्ट मॉनिटरिंग कमेटी का गठन किया गया है। कमेटी में एडीएम सिटी समेत सभी एसीएम व सिटी मजिस्ट्रेट शामिल हैं। डिप्टी इलेक्शन ऑफिसर शत्रुघन सिंह ने बताया कि कमेटी मेम्बर्स इस बात पर नजर रखेंगे कि शहर में आचार संहिता का पालन ठीक से हो रहा है या नहीं? कहीं कोई नेता या राजनैतिक पार्टी नियम-कायदों का उल्लंघन तो नहीं कर रही है। गाइडलाइंस को फॉलो नहीं करने वालों पर पब्लिक डिफेंसमेंट एक्ट के तहत कार्यवाही का प्रावधान है।

बॉक्स

इन कामों पर लगाया गया बैन

- कोई भी राजनैतिक पार्टी या नेता रोड साइड दीवारों पर वॉल पेंटिंग करके अपना प्रचार नहीं करेगा

- अगर कहीं वॉल पेंटिंग है तो उस पर खुद व्हाइट वॉश करवाना होगा

- गाडि़यों से लालबत्ती नहीं लग सकेगी

- नेता अब सरकारी गेस्ट हाउसों में नहीं ठहर सकेंगे और ना ही उनके लिए बुकिंग होगी।

- कोई भी ऑफिसर या कर्मचारी किसी जनप्रतिनिधि के घर नहीं जाएगा।

- बिना परमीशन रैली-जुलूस नहीं निकाली जा सकेगी।