तीन बार जिला पंचायत सदस्य रह चुकी थीं कमला देवी, वर्तमान में थीं जिला पंचायत सदस्य

कैबिनेट मंत्री, पूर्व सांसद व विधायक समेत तमाम नेताओं ने जताई संवेदना

pratapgarh : पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष व वर्तमान सदस्य रहीं कमला देवी (60) का शुक्रवार की सुबह हृदय गति रुक जाने से निधन हो गया। उनके निधन की सूचना मिलते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। जिले के तमाम जनप्रतिनिधियों ने संवेदना की।

खबर सुन शोक में डूबे राजनीतिज्ञ

उनके मौत की खबर सुनते ही कैबिनेट मंत्री राजा भइया, पूर्व सांसद कौशांबी शैलेंद्र कुमार, बाबागंज विधायक विनोद सरोज, चारों ब्लाकों के प्रमुख, पूर्व प्रमुख बबलू सिंह समेत कई जिला पंचायत सदस्य उनके घर मदरियापुर भदरी पहुंचे व उनके परिजनों को सांत्वना दी। जानकार बताते हैं कि स्व। कमला देवी तीन बार जिला पंचायत सदस्य रह चुकी हैं।

वर्ष 1995 में जीती थीं पहला चुनाव

पहली बार वह वर्ष 1995 में कालाकांकर से और दूसरी बार वर्ष 2005 में कुंडा से तथा तीसरी बार वर्ष 2015 में बाबागंज प्रथम से जिला पंचायत का चुनाव भी जीती थीं। यही नहीं वर्ष 2005 से 2010 तक जिला पंचायत अध्यक्ष भी रह चुकी हैं।

आठ बेटियां व एक है बेटा

बताते चलेंकि जिला पंचायत अध्यक्ष की आठ बेटियां हैं, जिनमें से पांच की शादी हो चुकी है। बाकी तीन अविवाहित है। एक बेटा विकास है जो पूरे परिवार की जिम्मेदारी उठा रहा है। कमला की मौत से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ पड़ी। उनका अंतिम संस्कार नौबस्ता राजघाट पर किया गया।