3914

शिकायतें एसजीआरएस को अप्रैल महीने में मिलीं

84

पर पीएमओ से जांच के आदेश आए थे

10

शिकायतें सीएम ऑफिस से जांच के लिए आई

2830

शिकायतें अफसरों ने जांच के लिए भेजी

आईजीआरएस पर शिकायतों के निस्तारण में पुलिस को मिली सफलता

PRAYAGRAJ: आईजीआरएस पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण में जनपद पुलिस ने सूबे में पहला स्थान हासिल किया है. एसएसपी ने इस कामयाबी के लिए नौ जवानों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है.

सम्मान पाकर खुश हुए जवान

पीएमओ से लेकर सीएम ऑफिस तक की गई शिकायतों की जांच आरजीएस के माध्यम से जिले में भेजी गई थी. इनके निस्तारण के भी निर्देश जिला पुलिस को दिए गए थे. अप्रैल माह में कुल 3914 शिकायतें जनपदीय पुलिस को प्राप्त हुई थी. इसमें 84 पीएम व 10 शिकायतें सीएम कार्यालय से सम्बंधित थीं. 2930 मामले जनपद सहित अन्य शीर्ष अधिकारियों के पास से पहुंचे थे. शिकायतों के निस्तारण में जुटे प्रभारी आईजीआरएस के प्रभारी निरीक्षक चंद्रभान सिंह, आरक्षी अभय कुमार, पंकज कुमार, अमित कुमार यादव, महिला आरक्षी दीप माला, कम्प्यूटर आपरेटर हेमंत कुमार व जन शिकायत प्रकोष्ठ के आरक्षी मनोज कुमार, महिला आरक्षी किरन देवी व गीता ने मिलकर इनके निस्तारण का प्रयास किया. इसी के आधार पर प्रयागराज को यूपी में टॉप प्लेस मिली है. एसएसपी अतुल शर्मा ने इन सभी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.