255 इंग्लिश मीडियम के स्कूल भी है इसमें शामिल

बीएसए ने खण्ड शिक्षाधिकारियों को सौंपी सूची

ALLAHABAD: जिले में शिक्षा के स्तर को बढ़ाने और गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई के बाद अब शिक्षा विभाग जूनियर हाईस्कूल स्तर के विद्यालयों को मान्यता देने की तैयारी में है। जिले में कुल 455 नए विद्यालयों को जूनियर हाईस्कूल की मान्यता देने की तैयारी शिक्षा विभाग की ओर से की जा रही है। इसमें 255 अंग्रेजी माध्यम के स्कूल भी शामिल है। बीएसए संजय कुशवाहा ने बताया कि वर्ष 2017-18 के लिए इन स्कूलों को मान्यता मिलेगी। उन्होंने बताया कि मान्यता के लिए आये आवेदन वाले स्कूलों की सूची सभी खण्ड शिक्षाधिकारियों को सौंप दी गई है। जिससे उन स्कूलों का भौतिक सत्यापन किया जा सके और मानकों की जांच करायी जा सके।

पेंडिंग मान्यताओं की भी होगी जांच

पिछले वर्ष भी बड़ी संख्या में स्कूलों की मान्यता के लिए आवेदन आए थे। इनकी भी जांच करायी जाएगी। बीएसए ने बताया कि पिछली बार जिन स्कूलों को मान्यता नहीं दी गई थी, उनकी ओर से शिक्षा विभाग के अधिकारियों के खिलाफ ज्यादा शिकायत आयी है। उसकी भी गंभीरता से जांच करायी जा रही है। जब उन्होंने मान्यता के लिए शर्ते पूरी की दी थी, तो उनको क्यों मान्यता नहीं दी गई। इस पूरे प्रकारण की भी जांच करायी जा रही है। जांच में दोषी पाए जाने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।