LUCKNOWE(10 Oct):

पीएम मोदी के आगमन पर डायवर्जन मंगलवार को राजधानी में ऐशबाग रामलीला में भाग लेने जाएंगे। एसपी ट्रैफिक हबीबुल हसन ने दी। इस दौरान शहर का यातायात बदला रहेगा।

इधर से न जाएं

- कानपुर रोड पर भारी वाहनों को जुनागंज मोड़ पर वीवीआईपी आगमन से एक घंटा पहले रोका जाएगा

- शहीद पद मोड़ कानपुर रोड से शहीद पथ होते हुए बड़े वाहन नहीं जाएंगे

- रायबरेली रोड से भारी वाहन उतरेटिया से शहीद पथ पर नहीं जा सकेगे।

- सुल्तानपुर रोड से भारी वाहन अहिमामऊ शहीद पथ पुल नहीं आ सकेंगे

- फैजाबाद रोड से भारी वाहन अहिमामऊ शहीद पथ होते हुए रायबरेली व कानपुर रोड नहीं जाएंगे

- हरदोई रोड से बाराबिरवा भारी वाहनों को मोहान रोड व पारा थाने के पास रोका या डायवर्ड किया जाएगा

- हैदरगंज तिराहे से सामान्य यातायात रामलीला मैदान नहीं जाएगा

- बाबूलाल हलवाई चौराहे से वाहन रामलीला मैदान नहीं आ सकेंगे

- रस्तोगी इंटर कॉलेज तिराहे से वाहन रामलीला मैदान की ओर नहीं जाएंगे

- ऐशबाग ईदगाह तिराहे से वाहन रामलीला मैदान नहीं जाएंगे

- ऐशबाग ओवर ब्रिज ढाल नाका साइट से वाहन रामलीला मैदान नहीं जा सकेंगे

- राजेंद्र नगर चौराहे से वाहन रामलीला मैदान नहीं जाएंगे

- नाका चौराहे से वाहन राजेंद्र नगर, रामलीला मैदान नहीं जाएंगे

- महानगर से सिटी बसे, गंज, हसैनगंज नहीं जा सकेगी

-वीवीआईपी से राज ावन आने पर बंदरियाबाग से राज ावन के वाहन आने पर रोक

इधर से जाएं

-कानपुर रोड से वाहन मोहनलालगंज /कटी बगिया होकर जा सकेंगे

-रायरबेली रोड से वाहन मोहनलालगंज तिराहे से गोसाईगज या जुनाबगंज होकर जाएंगे

-सुल्तानपुर रोड से वाहन मोहनलालगंज जुनाबगंज होकर जा सकेंगे

-फैजाबाद रोड के वाहन अहिमामऊ शहीद पथ से बाएं सुल्तानपुर रोड, मोहनलालगंज, जुनाबगंज होकर जाएंगे

-हैदरगंज तिराहे से ट्रैफिक बाजारखाला बुलाकी अड्डा होकर जा कसेगा

-बाबूलाल हलवाई चौराहे से यातायात शास्त्री नगर, अहियागंज होकर जा सकेगा

-रस्तोगी तिराहा से वाहन शास्त्री नगर या राजेंद्र नगर होकर जा सकेंगे।

-ऐशबाग ईदगाह से यातायात शहीद उधम सिंह द्वार/तिराहे होकर जाएगा

-ऐशबाग पुल के नीचे से ट्रैफिक मोती नगर होकर जा सकेगा

-राजेंद्र नगर से वाहन मोतीनगर होकर जा सकेंगे

-नाका चौराहे से यातायत नत्था, मवैय्या या रकाबगंज पुल होकर जाएगा

-चारबाग से रायल होटल सिटी बसे केकेसी से लोको कैंट होकर जाएंगी

-महानगर से सिटी बसें संकल्प वाटिका, गांधी सेतु, लालबत्ती, कैंट होकर जाएंगगी।

-राजभवन पर रोक होने पर गोल्फ क्लब /पार्करोड/सिसेंडी होकर