Meerut । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शनिवार को होने वाली रैली को लेकर शहर में रूट डायवर्जन किया गया है।

- शहर की ओर दिल्ली की तरफ से आने वाले भारी वाहन परतापुर तिराहे से एनएच-58 से कंकरखेड़ा होते हुए आएंगे।

- मवाना की ओर से आने वाली रैली के वाहन कमिश्नरी आवास चौराहे से यूनिवर्सिटी रोड से तेजगढ़ी, एल ब्लॉक तिराहे से बिजली बंबा बाईपास होते हुए आएंगे।

- रैली में गढ़ रोड से आने वाले वाहन ते तेजगढ़ी, एल ब्लॉक तिराहे से बिजली बंबा बाईपास होते हुए आएंगे।

- हापुड़ रोड से रैली में आने वाले वाहन मोहिद्दीनपुर से परतापुर तिराहे होते हुए रैली स्थल पर जा सकेंगे।

- गाजियाबाद की ओर से आने वाले वाहन परतापुर तिराहे से होते हुए रैली स्थल पर जा सकेंगे।

- बागपत, रोहटा, शामली की ओर से आने वाले वाहन एनएच-58 से होते हुए रैली स्थल पर जा सकेंगे।

- रोडवेज बसें जिन्हें भैंसाली बस अड्डा आना है वह मवाना की ओर से आने पर कमिश्नरी आवास चौराहा, जीरो माइल, बेगमपुल होते हुए पहुंचेंगे। वहीं दिल्ली की ओर आने वाले वाहन जिन्हें भैंसाली बस अड्डा पहुंचना है वह एनएच-58 से कंकरखेड़ा होते हुए पहुंचेंगे।

- दिल्ली की ओर जाने वाले वाहन जली कोठी, भूसा मंडी, रोहटा फ्लाईओवर होते हुए जा सकेंगे।

- मुजफ्फरनगर व ेिबजनौर की ओर से सोहराबगेट डिपो जाना हैे वह जीरोमाइल, साकेत, जेलचुंगी, यूनिवर्सिटी रोड, तेजगढ़ी होते हुए जा सकेंगे।

---

रैली स्थल पर इलेक्ट्रॉनिक कम्यूनिकेशन के उपकरण तथा लैपटॉप, गैजेट्स, विस्फोटक, ज्वलनशील सामग्री और आपत्तिजनक सामग्री न लाएं।

किरन यादव, एसपी ट्रैफिक, मेरठ