मेरी wife बहुत मोटी है
सर, मेरी वाइफ बहुत मोटी हो गई है। इसका फिगर बिगड़ गया है। इसलिए, मुझे इससे डाइवोर्स चाहिए। अपनी वाइफ से डाइवोर्स लेने के लिए सिटी के एक शख्स ने यह अजीब सी वजह बताकर फैमिल कोर्ट में केस फाइल किया है। उसने कोर्ट से कहा है- अपनी वाइफ को लेकर जब मैं पार्टियों में जाता हूं, तो मेरे फ्रेंड्स मेरी खिल्ली उड़ाते हैं। पार्टी में स्मार्ट लोग आते हैं। उन सबकी वाइफ भी स्मार्ट होती हैं। लेकिन, जब मैं अपनी वाइफ को वहां लेकर जाता हूं, तो वहां के स्टैंडर्ड से यह मैच नहीं करती है। वह मुझपर झूठा आरोप लगाती है कि मेरा किसी दूसरी महिला से रिलेशन है, इसलिए मैं उसको अपने दोस्तों के बीच नीचा दिखाता रहता हूं। मैं लड़ाई-झगड़े से तंग आ चुका हूं। इसलिए, अब मुझे डाइवोर्स चाहिए।

चाय में चीनी, मामला कोर्ट में
सर, मेरी वाइफ जानबूझकर चाय में चीनी डालकर मेरे मम्मी-डैडी को पिलाती है, जबकि उनको डायबिटीज है। सिटी के ही एक शख्स ने फैमिली कोर्ट में यह वजह बताते हुए अपनी वाइफ से डाइवोर्स के लिए केस फाइल किया है। एक दूसरे शख्स ने सिटी के फैमिली कोर्ट में डाइवोर्स केस फाइल किया है। उसने इसकी वजह बताते हुए कहा है- मेरी वाइफ को खाना बनाना नहीं आता। हमारी शादी के पांच साल हो गए हैं, लेकिन इतने सालों में इसमें कोई सुधार नहीं हुआ। मैं ऑफिस से आकर खाना बनाता हूं। जब मैं अपनी वाइफ को समझाता हूं, तो वह बात नहीं मानती है। अब मैं ऑफिस संभालूं या घर आकर खाना बनाऊं? मुझे इससे डाइवोर्स चाहिए।

Ego भी बन रहा वजह
फैमिली कोर्ट में डाइवोर्स के लिए आ रहे केसेज में जो वजह सबसे कॉमन देखी जा रही है, वह है ईगो प्रॉब्लम। ज्यादातर कपल्स में छोटे-छोटी बातों को लेकर बहस शुरू हो जाती है और घर की बात कोर्ट पहुंच जाती है।