(1) Smartphones :
गैजेट्स के मामले में स्मार्टफोन सबसे बेस्ट गिफ्ट माना जाता है। यह ऐसा तोहफा है जिसे किसी भी अवसर पर दिया जा सकता है। ऐसे में जब दीवाली का मौका हो, तो यह और भी खास बन जाता है। आजकल सभी को स्मार्टफोन की जरूरत है, तो जाइए अपने पसंद की अनुसार गिफ्ट लेकर अपने खास को खुश कर दें। जहां तक ब्रांड की बात है तो मोटोरोला, जियाओमी, लेनेवो और एप्पल के स्मार्टफोन काफी खास और बेहतरीन हैं।

(2) Smartwatch :

मार्केट में इन दिनों स्मार्टवॉच का नया ट्रेंड शुरु हुआ है। खासतौर पर यंग जेनरेशन इसके काफी दीवाने हैं। यह स्मार्टवॉच काफी कामगर हैं। इसमें जीपीएस सिस्टम, वाईफाई और फिटनेस मीटर जैसे कई फीचर्स उपलब्ध होते हैं। इसमें आपको सैमसंग, एप्पल, सोनी और एलजी की स्मॉर्टवॉच मिल जाएंगी।

(3) Fitness bands:

स्पोर्ट्स पर्सन के लिए फिटनेस बैंड काफी अहम होता है। ऐसे में अगर आपका कोई दोस्त या रिश्तेदार काफी कसरत और दौड़ लगाता है तो उसे फिटनेस बैंड के रूप में दीवाली गिफ्ट दे सकते हैं। इन फिटनेस बैंड में काफी फीचर्स होते हैं। जिम के दौरान कितनी कैलोरी बर्न होती है या फिर रनिंग के बाद शरीर में कितनी ऊर्जा बची इसकी काउंटिंग फिटनेस बैंड कर लेती है। ऐसे में आप FitBit, Xiaomi और Jawebone कंपनी के बैंड ले सकते हैं।

(4) Tablets:

स्मार्टफोन के बाद जो सबसे ज्यादा पॉपुलर गैजेट है, वह टैबलेट है। कॉलिंग फीचर्स से लेकर गेम खेलने तक यानी कि स्मार्टफोन के सभी काम टैबलेट कर सकता है। ऐसे में आपके पास गिफ्ट के तौर पर टैबलेट का भी ऑप्शन मौजूद है। यही नहीं इनके प्राइस भी काफी किफायती हैं।

(5) Laptops:
गर आप लैपटॉप के बारे में विचार कर रहे हैं, तो यह इन सभी गैजेट्स से सबसे मंहगा है। ये लैपटॉप 25,000 से 40,000 रुपये तक मिलते हैं। हालांकि लैपटॉप के स्पेसिफिकेशन काफी बेहतरीन होते हैं। Dell, Lenovo, Acer और Asus कंपनियों के लैपटॉप सबसे ज्यादा चर्चित हैं।

inextlive from Technology News Desk