- महिलाओं के लिए गरारा-सरारा, फोचू, गाउन, और और हैवी वर्क लहंगा की डिमांड

- पूजा के लिए पुरुषों के लिए स्पेशल रेडिमेड धोती कुर्ता, और चूड़ी दार पैजामा

>BAREILLY :

दिवाली के त्योहार में खुशियों के साथ त्योहार मनाने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं। ऐसे में कपड़ा मार्केट भी पीछे नहीं है। त्योहार पर नए कपड़े खरीदने परंपरा को बरकारार रखने के लिए लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं। वहीं दुकानदार भी कस्टमर को नए डिजायनर और स्टाइल में कपड़े पहने के लिए तैयार है। शहर के बड़े-बड़े शोरूम से लेकर मॉल तक कस्टमर्स को अट्रैक्ट करने के लिए कई ऑफर्स भी दे रहे हैं।

ट्रेडिशनल कपड़ों की डिमांड

कपड़ों के शोरूम में जहां कस्टमर्स को स्टाईलिश जींस, टीशर्ट शर्ट और विंटर शूट्स काफी पसंद आ रहे हैं। तो दूसरी ओर दिवाली के पर्व को पारंपरिक तरीके से मनाने के लिए भी काफी उत्साहित देखने को मिल रहे हैं। दुकानदारों के अनुसार दिवाली के त्योहार पर भगवान की पूजा करते वक्त नए कपड़े पहनाना चाहते हैं। इसमें सबसे अधिक डिमांड में कुर्ता पैजामा चूड़ी दार, रेडीमेड धोती कुर्ता, या फिर पैंट शर्ट भी पसंद कर रहे हैं।

===========

साड़ी की डिमांड

-सिल्क साड़ी-1,000-5000

-बनारसी साड़ी-1200-10,000

-जयपुरी साड़ी-999-3,000

-कंजीवरम साड़ी-800-1600

-ट्रेडिशनल साड़ी-2,000-5,000

-बांग्लुरु साड़ी-3,000-10,000

-लहंगा हैवी वर्क 6,000-15,000

-गर्रारा-सर्रारा-6,500-20,000

-प्लाजो-5,000-10,000

-फोचू-2,000-5,000

-गाउन वन पीस ब्राइडल-4,000-8,000

-ग‌र्ल्स रेंज 500-6000 तक अबेलेवल

सूट की रेंज-2,000-8,000

-गोटा पट्टी सूट

-क्रेक सूट

-क्रेक इम्ब्रॉडी

-लाचा सूट

-गाउन सूट

-बनारसी सूट

-सिफॉन सूट

-क्राप टॉप सूट

-इंडो वेस्टर्न सूट

-ब्रॉकेट सूट

======

जेंट्स के लिए स्पेशल धोती कुर्ता-2-10 हजार रेंज

-डिजायनर शेरवानी

-व्लेजर

-धोती कुर्ता

बच्चों के लिए वूलन कुल्ट

वूलन कुल्ट की वैरायटी फाइवर जैसी दिखने में ही लगती है। लेकिन वूलन नहीं होती है। यह बच्चों को चुभता नहीं है। जिससे इस वूलन कुल्ट की वैरायट मार्केट में अधिक पसंद की जा रही है। यह सभी सूट 530 सौ रुपए से दो हजार रुपए तक की रेंज में मार्केट में अबेलेवल हैं। जबकि मार्केट की अपेक्षा मॉल में यह रेंज 100- 200 रुपए तक अधिक हैं। लेकिन उनकी क्वालिटी भी अलग हैं। इसके साथ बच्चों के लिए वूलन पैजामा, हौजरी रैम्पर और वूलन रैम्पर भी मार्केट में अबेलेवल है।

==============

बच्चों के लिए इस बार कूल्ट वैरायटी के कपड़ों की डिमांड बढ़ी है। क्योंकि यह बच्चों के लिए आरामदायक है। यह फाइवर जैसे होते हैं और इन्हें कस्टमर्स अधिक पसंद कर रहे हैं।

विपिन कुमार, शॉप ओनर

===

दिवाली के मौके पर कस्टमर्स के लिए शॉप ओनर भी तैयार हैं.महिलाओं और पुरुषों के लिए कई तरह के ड्रेसेस उपलब्ध हैं। शादियों के सीजन के चलते कस्टमर्स दिवाली के साथ शादियों के लिए भी कपड़े खरीद रहे हैं।

नरेन्द्र गुप्ता, सीएमडी सिलेक्शन प्वांइट

===========

महिलाओं के लिए सूट साडि़यों की कई नई वैरायटी उपलब्ध हैं। जिन साडि़यों की पिछले वर्षो में कम डिमांड हो गई थी वही बनारसी साडि़यां फिर से नए लुक में आई हैं जो ट्रेड कर रही हैं। इसके साथ ग‌र्ल्स के लिए भी कई नए ड्रेसेस उपलब्ध हैं।

तरून साहनी, ओनर, बहूरानी शोरूम