BAREILLY

दिवाली के त्योहार पर कोई अनहोनी हो तो उसे निपटने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट हैं। डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन को आदेश दिए गए हैं कि वह बर्न वार्ड को तैयार रखें। वहीं, प्रशासन की मुहिम को देखते हुए प्राइवेट हॉस्पिटल संचालक भी उसमें कूद पड़े हैं। मेडिसिटी हॉस्पिटल के डॉ। विमल भारद्वाज ने बर्न वार्ड में 24 घंटे के लिए बर्न स्पेशलिस्ट की तैनाती की है। इसके अलावा गंगाचरण हॉस्पिटल में डॉ। प्रमेन्द्र महेश्वरी, सिद्धि विनायक और मिशन हॉस्पिटल में दिवाली के मौके पर किसी भी प्रकार की इमरजेंसी के लिए विशेष व्यवस्था की है। उधर, दीवाली पर शहर की सफाई व्यवस्था नहीं बिगड़े इसके लिए नगर निगम प्रशासन ने कंट्रोल रुम का नंबर 0581-2550076 जारी किया है। नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि शहर में सफाई व्यवस्था बिगड़े, तो इस नंबर पर शिकायत दर्ज कराएं। नगर निगम के सफाई कर्मचारी मौके पर पहुंच कचरे को साफ करेंगे।

पुलिस व फायर ब्रिगेड को करें सूचना

दिवाली पर पुलिस ने क्राइम व लॉ एंड ऑर्डर मेंटेन करने के लिए सिक्योरिटी के पुख्ता इंतजाम किए हैं। सभी मार्केट और मंदिरों में पुलिस की निगरानी लगाई गई है। सादी वर्दी में भी पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। रक्षक व चीता मोबाइल को मोबाइल रहने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं दूसरी और फायर ब्रिगेड भी किसी भी आग लगने की घटना के लिए तैयार है। इमरजेंसी में पब्लिक पुलिस व फायर के नंबरों पर संपर्क कर सूचना दे सकती है।

पुलिस कंट्रोल रूम

100, 9454403107

फायर ब्रिगेड,

101, 9454418340