यूं तो अयोध्या भगवान राम की जन्मभूमि है, लेकिन पिछले तमाम सदियों से यहां दिवाली का त्योहार साधारण तरीके से ही मनाया गया है। इस बार योगी सरकार अयोध्या में दिवाली सेलीब्रेशन के लिए खुद ही मैदान में उतर आई है, तभी तो कहा जा रहा है कि अयोध्या में दिवाली सेलीब्रेशन इससे पहले शायद त्रेतायुग में ही हुआ होगा। आज सुबह अयोध्या के साकेत महाविद्यालय से भगवान राम की एक भव्य शोभायात्रा का शुभारंभ हुआ। भगवान राम अपने पूरे  परिवार के साथ विशाल रथ में बैठकर इस शोभायात्रा में नगर के कोने कोने में घूमे। इस शोभायात्रा का समापन रामकथा पार्क में हुआ।

त्रेतायुग के बाद पहली बार अयोध्‍या में दिखी ऐसी शानदार दिवाली,लाखों दिए जलाकर बनेगा वर्ल्‍ड रिकॉर्ड!

 

भगवान राम की इस विशाल और खूबसूरत शोभायात्रा के दौरान लोक कलाकारों ने शानदार पारंपरिक नृत्य करके सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया।

त्रेतायुग के बाद पहली बार अयोध्‍या में दिखी ऐसी शानदार दिवाली,लाखों दिए जलाकर बनेगा वर्ल्‍ड रिकॉर्ड!


राम जी की इस नगर यात्रा में भगवान शंकर और वानर सेना के रूप में तमाम कलाकारों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया, जिसे देखकर वाकई लग रहा था कि यही तो भगवान राम की नगरी है।

त्रेतायुग के बाद पहली बार अयोध्‍या में दिखी ऐसी शानदार दिवाली,लाखों दिए जलाकर बनेगा वर्ल्‍ड रिकॉर्ड!

फोटोशॉप का महागुरु, जो बचपन की तस्वीरों में खुद ही घुस गया है! नजारा है लाजवाब 

https://www.inextlive.com/Most-Amazing-photoshopped-pictures-where-a-young-man-entered-into-his-childhood-photos-201710160014

 

 


फोटोशॉप का महागुरु, जो बचपन की तस्वीरों में खुद ही घुस गया है! नजारा है लाजवाब 

 

सरयू तट पर रामकथा पार्क में जब इस शोभायात्रा का समापन हुआ। तब यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने वहां राम परिवार की आरती और वंदना की। भगवान राम की अर्चना वंदना के दौरान सीएम योगी के अलावा गवर्नर राम नाईक और यूपी सरकार के मंत्री सतीश महाना भी मौजूद थे।

त्रेतायुग के बाद पहली बार अयोध्‍या में दिखी ऐसी शानदार दिवाली,लाखों दिए जलाकर बनेगा वर्ल्‍ड रिकॉर्ड!

 

दिवाली पर 100 करोड़ में सजती हैं महालक्ष्मी, इस मंदिर में प्रसाद नहीं भक्त चढ़ाते हैं ज्वैलरी

 

सीएम योगी आदित्यनाथ आज शाम को सरयू के घाटों पर होने जा रहे अब तक के सबसे बड़े दीपोत्सव में भाग लेंगे। इस दीपोत्सव में सरकार की ओर से आज सरयू घाटों के कोने को 1 लाख 71 हजार दीपों से ऐसा जगमग किया जाएगा। ऐसा नजारा यहां पहली बार देखने को मिलेगा। प्रशासन का दावा है इतनी मात्रा में दीपक जलाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड का दावा पेश किया जाएगा। Image source

त्रेतायुग के बाद पहली बार अयोध्‍या में दिखी ऐसी शानदार दिवाली,लाखों दिए जलाकर बनेगा वर्ल्‍ड रिकॉर्ड!

National News inextlive from India News Desk

National News inextlive from India News Desk