छ्वन्रूस्॥श्वष्ठक्कक्त्र: दीपावली को लेकर पूरा बाजार मिट्टी के दीयों से पूरा पटा पड़ा है। होम डेकोरेटिव आइटम्स से बाजार गुलजार हो गया है। दीपावली की रात घर-आंगन को रोशन करने के लिए आकर्षक डिजाइन के दीयों की बिक्री हो रही है। चाईनीज लाइट के साथ-साथ बाजार में स्वदेशी सामान जैसे मिट्टी के दीये, मिट्टी के खिलौनों की खूब बिक्री हो रही है।

1800 तक लक्ष्मी-गणेश मूर्ति

दीपावली में लक्ष्मी गणेश की पूजा के लिए बाजार में विभिन्न रेंज की लक्ष्मी गणेश की प्रतिमा मौजूद है। 70 से 1800 रुपए में गणेश-लक्ष्मी की प्रतिमा उपलब्ध हैं। मूर्तियों को आकर्षक बनाने के लिए छोटे-छोटे नग, और मोतियां जडि़त बेशकीमती रंगीन कपड़े इस्तेमाल किए गए हैं। इसके अलावा बच्चों के लिए आकर्षक खिलौनों से बाजार पट गया है।

नई डिजाइनर लाइट्स

इस साल बाजार में नई डिजाइन की लाइट देखने को मिल रही है। रॉकेट लाइट, शुगरकेन लाइट, डायमंड लाइट, एलइडी झालर, लंट्ट डिस्को के अलावा अन्य तरह के डिजाइन की खरीददारी कर सकते हैं। साकची स्थित एक दुकान के संचालक ने बताया कि लोग हर साल की तरह इस साल भी तीन रंग वाली एलइडी झालर की खरीदारी ज्यादा कर रहे हैं। एक तो यह सस्ती है और इसकी लंबाई भी ज्यादा होती है।

मिट्टी से बने सामानों के दाम

सामान कीमत

मिट्टी की मूर्ति

लक्ष्मी-गणेश 100-1800

मां लक्ष्मी 80-100

भगवान गणेश 90-150

मिट्टी के सामान

कलश 10

चुकनी 40

हाथी-घोड़ा 20

हाथी-घोड़ा 50

मूर्ति दीया (5) 25

मूर्ति दीया (10) 50

धूप दानी 15-20

दीया(छोटा) 15

दीया (बड़ा) 5

लाइट्स

एलइडी झालर 50 -200

रॉकेट लाइट 200

सुगरकेन लाइट 250

राइस झालर 40

लंट्टू डिस्को 150

डायमंड 60

एलइडी स्ट्रीप 300-500

लेजर लाइट 700-1500

(सामानों की कीमत रुपए में, छोटा दीया दर्जन में)