RANCHI:दीपावली पर घरों को सजाने-संवारने का काम शुरू हो गया है। आधुनिक फर्नीचर, साज-सज्जा, इलेक्ट्रॉनिक बल्ब और रंगों का बाजार भी गरम है। दरअसल, लक्ष्मी पूजन पर घर-आंगन की सफाई से लेकर रंग-रोगन और सजावट की परंपरा रही है। डिमांड के साथ पेंटर व मजदूरों का अभाव भी बाजारों में दिखने लगा है। एक्सटेरियर एवं इंटेरियर पेंट की बढ़ी मांग बदलते समय के साथ लोगों की बदलती पसंद बता रही है। सभी की यह ख्वाहिश रहती है कि घर के अंदर और बाहर की दीवारों को अच्छा लुक दें। इसके लिए शहर के अधिकतर लोग प्लास्टिक पेंट, इंटेरियर वेलवेट पेंट एवं एक्सटेरियर अपैक्स का प्रयोग कर रहे हैं। वहीं एक तबका डिस्टेंपर और प्लास्टिक पेंट की सेकेंड क्वालिटी का भी इस्तेमाल कर रहा है।

मजदूरों ने भी बढ़ाया रेट

ग्राहकों की बढ़ती डिमांड और पेंट की बिक्री को देखते हुए मजदूरों ने भी अपना रेट बढ़ा दिया है। पसंदीदा कलर की बढ़ी डिमांड इन दिनों मनोनुकूल रंगों से घरों की रंगाई का प्रचलन बढ़ा है। घरों के बाहरी दीवारों से लेकर अंदर के कमरे, रसोई, डायनिंग हॉल, लिविंग हॉल तक अलग-अलग रंगों की मांग बढ़ी है। इसका नतीजा है कि पेंटर, मजदूर और दुकानदारों ने भी बाजार की डिमांड के अनुरूप रंगों के साथ मनचाहा रंग तैयार करने वाली मशीन हासिल कर ली है। हालांकि बढ़ती महंगाई का असर दिख रहा है, परंतु मनचाहे भवन के लुक के आगे इसका प्रभाव कम हो रहा है।

क्या है पेंट्स की कीमत

पेंट की कीमत

पेंटस वजन कीमत(रुपए में)

डिस्टेंपर 20 किग्रा 900-1250

सोनो सेम 20 किग्रा 550-600

प्लास्टिक पेंट इंटेरियर 20 किग्रा 4500-5500

सेकेंड क्वालिटी प्लास्टिक पेंट 20 किग्रा 2500-2700

प्राइमर 20 लीटर 1700-1800

एनामेल च्वाईस 4 लीटर 1200-1300

मेटल प्राईमर 4 लीटर 550-670

इंटेरियर वेलवेट टच 20 लीटर 4800- 8500

एक्सटेरियर वेदर फिल्ड 20 लीटर 6500