पार्टी कॉल:

पार्टी को बेहतर बनाने और सबको बुलाने के लिए सबसे पहले अपने फ्रेंड्स व फैमिली मेंबर्स को कॉल करके इन्वाइट करें। जिससे की सभी सही समय पर आ सके।

थीम पार्टी:

दिवाली पर पार्टी करने के लिए जरूरी है कि पार्टी की थीम त्योहार के अनुरूप हो। पार्टी वाली जगह जगह फूलों व बंदनवार से सजी हो। आस पास दिए आदि भी दिखने चाहिए।

दिवाली पार्टी को शानदार बनाने के लिए कुछ ऐसे करें प्‍लान...

फूड थीम:

पार्टी में अगर खाने पीने की चीजें त्योहार से जुड़ी हो तो ज्यादा अच्छा होता है। स्नैक्स, कोल्ड ड्रिंक, सीख कबाब आदि रखें। इसके अलावा चिकनाई और कैलोरी का ध्यान रखना जरूरी होता है।

बजट प्लान:

पार्टी की तैयारी करने से पहले अपना बजट जरूर तय कर लें, ताकि इसका असर आपके त्योहार पर न पड़े। बजट के हिसाब से पार्टी का प्लान काफी मजेदार होता है।

दिवाली पार्टी को शानदार बनाने के लिए कुछ ऐसे करें प्‍लान...

म्यूजिक मस्ती:

दिवाली की पार्टी में म्यूजिक लग जाए तो पार्टी का रंग ही और हो जाता है। जैसे-जैसे पार्टी में म्यूजिक तेज़ होता पार्टी लोगों के पैर और अधिक थिरकने लगते हैं।

पटाखे जरूरी:

पार्टी में पटाखे आदि जलाना जरूरी होता है। हालांकि कम आवाज वाले पटाखों का इस्तेमाल करें। इसके साथ ही पार्टी वेन्यू से थोड़ा हटकर पटाखे जलाने की जगह सुनिश्िचत कर लें।

inextlive from Spark-Bites Desk

Interesting News inextlive from Interesting News Desk