नैचुरल लुकिंग स्किन के लिए आपको अपनी स्किन पर वर्क करना पड़ता है. डार्क स्पॉट्स, ब्लैक हेड्स, डार्क सर्कल्स और एक्ने को रिमूव करने के लिए फेशियल, फेस पैक और कलीनिंग टाइम टू टाइम करवाना बहुत जरूरी है. अपनी जरूरत के मुताबिक आप इनमें से कोई भी फेस मास्क चूज कर सकती हैं.

Nourishing maskHomemade facials

एक अंडा, दो टीस्पून आटा, दो टीस्पून हनी, एक टेबलस्पून मलाई. इन सबको मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना लें. फेस और नेक पर लगाएं. 10-15 मिनट बाद फेस को वॉश कर लें. नॉर्मल और ड्राई स्किन पर ये सबसे ज्यादा असर करता है.

Face glowing mask

ताजे फल और सब्जियां जैसे सेब, अंगूर, स्ट्राबेरी, तरबूज, पपीता, टमाटर को अच्छी तरह धो लें. इन सबको मैश कर लें. इसमें दो टीस्पून नींबू का रस और तीन बूंद लेमन एसे एसेंशियल ऑयल को मिलाकर फेस पर लगाएं. 15-20 मिनट बाद पानी से धो लें.

Cleansing mask

तीन टीस्पून मुलतानी मिट्टी, एक टीस्पून दही, आधा टमाटर और चार बूंद ऑरेंज एसेंशियल ऑयल को मिलाकर पेस्ट बनाएं. 20 मिनट तक लगाए रखें और फिर इसे वॉश कर लें. यह मास्क नॉर्मल और ऑयली स्किन पर यूज किया जा सकता है.

Face tightening mask

एक टेबलस्पून हनी, एक अंडे का वाइट र्पोशन, एक टीस्पून ग्लिसरीन और मैदा. इन सबको मिलाकर पेस्ट बना लें. फेस और नेक पर लगाएं. 15 मिनट लगे रहने दें. फिर हल्के गर्म पानी से धो लें.

Skin lightening mask

कोकोनट मिल्क (नारियल का दूध) और हनी का मिक्सचर बनाकर फेस और नेक पर अच्छी तरह लगाएं. 10-12 मिनट लगे रहने दें. फिर पानी से धो लें. आप अपने फेस पर खुद असर देंखेंगी, फेस पर इंस्टेंट ग्लो आ जाएगी.

Skin lotion mask

एक टीस्पून हनी, एक टीस्पून तिल का तेल और 1/4 टीस्पून नींबू के रस को मिला लें. कोहनी, हाथ और एंकल या जहां की भी स्किन ड्राई हो गई हो, वहां मसाज करते हुए लगाएं. 10 मिनट बाद पानी से धो लें. स्किन बिल्कुल सॉफ्ट हो जाएगी.

Tips from the expert

  • अगर आपकी स्किन सेंसिटिव और पिंपल्स वाली हैं तो उसपर ग्रेनी मास्क नहीं यूज किए जाने चाहिए.
  • आइज, लिप्स और नॉस्ट्रिल्स के एरिया पर फेस पैक को अवॉयड करें.
  • फेस मास्क हटाने के बाद एक मॉइश्चराइजर जरूर लगाना चाहिए. सैंडलवुड क्रीम बेहतर होती है, ये आपके चेहरे को ठंडक देती है.
  • फेस पैक या फेशियल के बाद टॉवल अवॉयड करें. इसकी जगह आप कॉटन यूज कर सकते हैं.
  • होम फेशियल आप हफ्ते में एक बार बेझिझक ले सकती हैं. ऑयली स्किन के लिए स्क्रब और मास्क दो हफ्ते में एक बार और ड्राई स्किन को हफ्ते में एक या दो बार फेशियल करवाना चाहिए.
  • आइज के अंदर क्रीम नहीं जानी चाहिए, केयरफुल रहें.

Shahnaz Hussain, Beauty expert