- माघ मेले में भूले भटके शिविर में बालीवुड एक्ट्रेस ने बिताया समय

- शिविर के कार्यकर्ताओं से भी की मुलाकात, बढ़ाया हौसला

ALLAHABAD: संगम नगरी का बालीवुड से पुराना कनेक्शन है। गुरुवार को संगम पर चल रहे माघ मेले में भी फेमस फिल्म एक्ट्रेस दिया मिर्जा पहुंची। जहां उन्होंने मेले में भूले भटके लोगों की मदद के लिए शिविर चलाने वाले राजाराम तिवारी से मुलाकात की। एक टीवी चैनल के कार्यक्रम की शूटिंग के सिलसिले में सिटी पहुंची दिया मिर्जा ने शिविर में कार्यकर्ताओं के साथ फोटो भी खिंचवाई। उनका उत्साह भी बढ़ाया। प्रशंसकों को आटोग्राफ दिया।

संचालक से जाना एक्सपीरियंस

माघ मेले में भूले भटके शिविर में पहुंची दिया मिर्जा ने वहां के संचालक राजा राम तिवारी से लंबे समय तक बात की। इस दौरान उन्होंने राजाराम तिवारी से उनके एक्सपीरियंस भी जाना। उन्होंने इस शिविर को चलाने की शुरुआत से लेकर अभी तक के सफर की पूरी जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने माघ मेला में बीते कुछ सालों में आए बदलाव समेत अन्य बातों पर भी विस्तार से चर्चा की। राजा राम तिवारी के बेटे उमेश तिवारी ने बताया कि दिया मिर्जा ने शिविर में किए जा रहे कार्य की जमकर तारीफ करते हुए युवाओं को भी इससे जोड़ने की बात कही।